Windows 11 में Settings का दिखा नया रूप

Windows 11 में Settings का दिखा नया रूप

By Abhishek Paswan –  25 August 2023

Image credit :- Microsoft

नमस्कार दोस्तों,

Windows Insider Preview Build 22631, 24 अगस्त 2023 को लॉन्च हो गया है, जिसमे कई सारे नई अपडेट देखने को मिल रहा है।

उन अपडेट में से एक है windows 11 का settings का नया interface, जिसमे settings को बिलकुल ही एक नया रूप दिया गाय है।

Image credit :- Microsoft

Windows settings में नया क्या है?

नए windows settings में सात card/बॉक्स बने हुए है, जिसमे हर एक फीचर्स के सेटिंग्स को आसानी से खोलकर बदलाव कर सकते है।

1. रिकमेंड सेटिंग्स – ज्यादातर उपयोग किए गए फीचर्स के सेटिंग्स में जाने का ऑप्शन देखने को मिलता है।

2.Cloud स्टोरेज – इसमें आपके online storage में यानी onedrive/cloud storage में कितना जगह बाकी है वह देखने को मिलता है, और कितना उपयोग किया गया है।

3. Personalization – जिसके मदद से अनेक तरह के wallpaper को बदल कर दूसरा लगा सकते है।

4. Account Recovery – इस फीचर के जरिए आप अपने अकाउंट को और भी सुरचित बना सकते है और additional ईमेल को डाल कर रिकवर भी कर सकते है।

5. Microsoft 365 – इसमें आप अपने Microsoft 365 के subscription plan को देख और renew कर सकते है।

6. Xbox – इसमें भी आप अपने subscription plan को देख और renew कर सकते है।

7. Bluetooth device – इस फीचर के जरिए आप अपने कोई भी bletooth डिवाइस को quickly सर्च करके कनेक्ट कर सकते है।

पड़ने के लिए धन्यवाद!

Related Posts-

About Author :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.