100MB/s का speed देगा Aritel Xstream AirFibre
By Abhishek Paswan – 7 August 2023
नमस्कार दोस्तों,
Bharti Airtel ने ब्रॉडबैंड कनेक्शन को लेकर एक नया portable device भारत के दो मुख्य नगरों में लॉन्च किया है, इस पोर्टेबल डिवाइस का नाम है Airtel Xstream AirFibre.
ये पोर्टेबल डिवाइस Fixed Wireless Access FWA पर काम करता है यानी कोई भी एक जगह और बिल्डिंग में wireless इंटरनेट कनेक्शन देने में सक्षम है।
कंपनी के मुताबिक इस डिवाइस को आसानी से अपने घर में इंस्टॉल किया जा सकता है, 100MB/s का स्पीड के साथ 64 डिवाइस को Wi-Fi router से जोड़ा जा सकता है, फिलहाल यह पोर्टेबल डिवाइस मुंबई और दिल्ली जैसे शहरों में ही उपलब्ध है और आने वाले दिन में और भी जगह देखने को मिलेगा।
प्लान के बात करे तो ₹7,99/month और ₹4,435 – 6 month में 100mb/s का स्पीड मिलता है जिसमे ₹2500 का security deposit भी करना पड़ेगा।
Airtel Xstream AirFibre क्या है?
Airtel Xstream AirFibre एक portable device है जो की Fixed Wireless Access (FWA) यानी wirelessly Airtel 5G Plus नेटवर्क पर काम करता है।
Airtel Xstream AirFibre कैसे काम करता है?
FWA एक receiver है जो की घर या दफ्तर में लगाया जाएगा जो एक antenna से जुड़ा होगा जिसके जरिए करीबी cellular नेटवर्क सिग्नल से कम्युनिकेट करेगा।
जो वायरलेस सिग्नल टावर भेजेगा उसे reciever डाटा में बदल देगा, जिसे यूजर्स अपने computer या फिर मोबाइल डिवाइस में इस्तेमाल कर सकेंगे।
Airtel Xstream AirFibre कैसे इंस्टॉल करें?
इस डिवाइस को आसान तौर पे कोई भी इंस्टॉल कर सकता है।
Steps को फॉलो करें:-
1. सबसे पहले Airtel Xstream AirFibre डिवाइस को अपने नजदीकी एयरटेल स्टोर से खरीद कर घर ले आए।
2. दूसरा स्टेप है, Xstream AirFibre app को अपने Android या फिर iOS में डाउनलोड करें।
3. तीसरा स्टेप है, QR code scan कर के डिवाइस से कनेक्ट कर इंटरनेट का आनंद उठा सकते है।
पड़ने के लिए धन्यवाद!
Related Posts-
Gemini Live हुआ उपलब्ध सभी डिवाइसेज में, ऐसे करे इस्तेमाल
Climpchamp बस एक मिनिट में बनाए AI के जरिए बेहतरीन वीडियो
About Author :-
Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write articles related to newly launched technology, gadgets & internet information.