Vivo V25Pro भारत में हुआ लॉन्च, खरीदने से पहले जरूर पढ़े

Vivo V25Pro भारत में हुआ लॉन्च, खरीदने से पहले जरूर पढ़े

By Abhishek Paswan –  25 August, 2022

Image credit :- Vivo

विशेष बिंदु:-

  • Vivo V25pro में दो कलर में देखने को मिलता है, प्योर ब्लैक और सेलिंग ब्लू ।
  • 64MP बैक कैमरा और सेल्फी के लिए 32MP कैमरा भी शामिल है।

वीवो ने Vivo V25Pro को बाजार में उतार दिया है, बेहतरीन फीचर्स से लैस इस मोबाइल फोन में एक से एक फीचर्स आपको देखने को मिलेगा जैसे की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 5G कनेक्टिविटी, और भी बहुत कुछ, तो चलिए जानते है इसके फीचर्स और कीमत, 

Image credit :- Vivo

वीवो V25pro का स्पेसिफिकेशन क्या है?

Vivo V25pro में Mediatek Dimensity 1300 का प्रोसेसर है, और fun touch OS के साथ आता है जो की एंड्रॉयड OS पर आधारित है। V25Pro में सेल्फी के लिए 32MP कैमरा और पीछे की तरफ 64MP मैन + 8MP वाइड एंगल + 2MP मैक्रो ट्रिपल कैमरा भी मौजूद है।

कंपनी की माने तो इसके दो वेरिएंट है पहला 8GB रैम+128GB स्टोरेज वाला और दूसरा 12GB रैम+256GB स्टोरेज है। 4700mAh दमदार नॉन रिमूवेबल बैटरी के साथ, 66W फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट करता है। इसकी लंबाई की बात करे तो 6.5inch है, इसमें 2376×1080p रेजोल्यूशन, AMOLED डिस्प्ले और प्योर ब्लैक एवं सेलिंग ब्लू रंग में उपलब्ध है।

Wifi, ब्लूटूथ 5.2, 5G नेटवर्क, ड्यूल नैनो सिम, USB टाइप-C, GPS और OTG जैसे फीचर्स भी देखने को मिलते है। इसकी लंबाई 158.mm, चौड़ाई 73.5 और मोटाई 8.6mm है, और 190g का वजन है।

Image credit :- Vivo

भारत में इसकी कीमत क्या है?

वीवो के ऑफिशियल साइट के हिसाब से 8GB रैम+128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का दाम ₹ 35,999 है, वही 12GB रैम+256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का दाम ₹ 39,999 है।

वीवो V25pro को कहा से खरीद सकते है?

वीवो V25pro को अमेजन, फ्लिपकार्ट और वीवो के ई स्टोर से भी खरीद सकते है।

धन्यवाद!

लेखक के बारे मे :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.

Dell XPS 13 भारत में हुआ लॉन्च, Intel Corei7,16GB RAM के साथ

Dell XPS 13 भारत में हुआ लॉन्च, Intel Corei7,16GB RAM के साथ

By Abhishek Paswan –  15 August, 2022

Image credit :- Dell

नमस्कार दोस्तों,

विशेष बिंदु:-

  • Dell ने XPS 13 के दो कंफीग्रेशन को लॉन्च किया है।
  • Dell XPS 13 और XPS 13 Pro विंडोज 11 के साथ आता है।

हाल ही में Dell ने XPS के सीरीज 13 को भारत में लॉन्च किया है, और ये लैपटॉप लोगों को काफी पसंद भी अ रहा है। अगर लोगों की प्रतिक्रिया को देखे तो इस लैपटॉप को काफी अच्छे रेटिंग्स भी देखने को मिल रहा है, तो चलाए जानते है इस लैपटॉप के बरे में, 

Image credit :- Dell

इसकी स्पेसिफिकेशन क्या है?

Dell XPS 13 में जहाँ 12th जेनरेशन का इंटेल कोर i5 का प्रोसेसर दिया गया है वही DELL XPS 13 Pro में 12th जेनरेशन का इंटेल कोर i7 मौजूद है। विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ, intel का Iris Xe ग्राफिक कार्ड दिया गया है। स्टोरेज की बात की जाए तो Dell XPS 13 में 256GB SSD स्टोरेज है, तो दूसरी तरफ Dell XPS 13 Pro में 512GB SSD स्टोरेज के साथ आता है। ममेरी की बात करें तो XPS 13 में 8GB DDR5 RAM है, और XPS 13 PRO में 16GB DDR5 RAM के साथ देखने को मिलता है।

डिस्प्ले साइज करीब 13.4 इंच है जो की FHD+ नॉन्टच स्क्रीन है। कंपनी के मुताबिक इन दोनो में 2 USB type-C, एक डिस्प्ले पोर्ट और एक लैपटॉप चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। दोनों कंफीग्रेशन में WIFI 6 और Bluetooth 5.2 का सपोर्ट भी शामिल है।

कैमरा की बात करें तो दोनों में 720p का HD कैमरा और माइक्रोफोन भी दिया गया है। 3 सेल की बैटरी है जो की 45W type C चार्जिंग पावर एडाप्टर से चार्ज किया जा सकता है।

इसकी कीमत क्या है?

Dell XPS 13 की कीमत करीब ₹99,989 है, तो वही Dell XPS 13 Pro की कीमत ₹1,64,990 है।

Image credit :- Dell

लोगों क्या कहते है?

अगर ऑफिशियल वेबसाइट में नजर डाले तो या देखने को मिलता है लॉन्च के कुछ दिनों में ही Dell XPS 13 और XPS 13 Pro लैपटॉप को बहुत अच्छी रेटिंग मिली है।

पड़ने के लिए धन्यवाद !

लेखक के बारे मे :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.

Windows 11 को free में अपने PC में कैसे install करें

Windows 11 को free में अपने PC में कैसे install करें

By Abhishek Paswan –   10 August, 2022

Image credit :- Microsoft

नमस्कार दोस्तों,

आज हम जानेंगे की विंडोज 11 को आप अपने पीसी या फिर लैपटॉप में कैसे इंस्टाल कर सकते है। देखा जाए तो विश्व भर में विंडोज का मार्केट शेयर (market share) एंड्रॉयड (android) के बाद सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है।

Windows 10 के बाद Windows 11 नेक्स्ट जेनरेशन ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिसे Microsoft ने हाल ही में मार्केट में लॉन्च किया हैं। तो चलिए जानते है की आप Windows 11 को आप free में अपने PC में कैसे इंस्टाल कर सकते है,

1. सबसे पहला स्टेप है, Windows के सेटिंग्स में जाए। उसके बाद Windows Update & Security वाले मेनू पर जाए और फिर Windows Update पर जाए आखिर में check for updates पर क्लिक करें।

2. दूसरा स्टेप है, आपको कुछ देर तक इंतजार करना पड़ेगा, उसके बाद Windows Update में windows 11 का अपडेट देखने को मिलेगा इंस्टाल पर क्लिक  कर के Windows 11 को डाउनलोड करें।

3. तीसरा स्टेप है, आखिर मे विंडोज 11 डाउनलोड हो जायेगा, फिर उसके बाद वहां पर रिस्टार्ट (Restart) का बटन आएगा। जब आप उस रिस्टार्ट बटन पर क्लिक करेंगे तो आपका पीसी रिस्टार्ट हो जाएगा और फिर विंडोज 11 का इंस्टॉलेशन शुरू हो जाएगा।

धन्यवाद!

लेखक के बारे मे :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.

Facebook में अकाउंट कैसे बनाऐ?

Facebook में अकाउंट कैसे बनाऐ?

By Abhishek Paswan –  5 August, 2022

Image credit :- facebook

नमस्कार दोस्तों,

आज हम ऐसे सोशल मीडिया नेटवर्किंग कंपनी में खाता खोलने जा रहे हैं। जिसके 250 करोड़ से भी ज्यादा मंथली एक्टिव यूजर्स है।

जी हां दोस्तों हम बात कर रहा है फेसबुक कंपनी के बारे में, जिस कंपनी की लोकप्रियता पूरे दुनिया भर में छाई हुई है। तो चलाए जानते है की फेसबुक में हम अपना अकाउंट कैसे बना सकते है।

1. सबसे पहला स्टेप है, फेसबुक एप्लीकेशन को फोन में डाउनलोड करें (आप इसे प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते है) , एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाने के बाद उसे खोलें।

Image credit :- facebook

2. दूसरा स्टेप है, जहाँ पर लिखा हुआ है“क्रिएट न्यू फेसबुक अकाउंट” यानी “नया फेसबुक अकाउंट बनाए” वहाँ पर क्लिक करें।

3. तीसरा स्टेप है, फेसबुक आपसे निजी जानकारियां मांगेगा जैसे की आपका नाम, जन्म दिन का तारीख, लिंग और आखिर में मोबाइल नंबर या फिर आपका ईमेल।

Image credit :- facebook

4. चौथा स्टेप है, जब ये सब जानकारियां आप फेसबुक ऐप को दे देंगे तो आखिर में “साइन अप” का बटन दिखेगा। आपको “साइन अप” के बटन पर क्लिक कर देना है और आपका फेसबुक अकाउंट तैयार हो जाएगा। 

Image credit :- facebook

लेखक के बारे मे :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.

Gmail को मिला नया लुक, चैट, मीट और स्पेस सब एक में ही

Gmail को मिला नया लुक, चैट, मीट और स्पेस सब एक में ही

By Abhishek Paswan –  2 August, 2022

Image credit :- Google

नमस्कार दोस्तों,

हाल ही में Google ने Gmail को नया लुक दिया है, जिसमें बहुत सारे फीचर्स एक साथ देखने को मिल रहे है तो चलिये जानते है क्या है खास?… 

GMail में क्या नया है?

• बहुत सारे Google apps अब Gmail के मैन मेनु में देखा जा सकता है।

• नोटिक्फिक्शन बबल्स है जो आपको नोटिफाई करेंगे।

• नया साइड पैनल दिया गया है, जिसे हाइड (छिपा) या शो (दिखा) कर सकते है।

Image credit:- Google

GMail का नया Menu में क्या है?

गूगल के मुताबिक इस नए लाइट में बहुत सारे गूगल एप मैन मेनू में दिया गया है। इसमें जीमेल एप के मेनू को कोलाप्स (छिप जाना) और एक्सपैंड (छिपे हुआ चीज को देखना) भी कर सकते है। चैट, मीट और स्पेस एप को भी जीमेल में ओपन किया जा सकता है।

Notification Bubbles क्या है?

जब भी कोई मैसेज आपके व्हाट्सएप पे आता है तो आपको एक बबल दिखता होगा । इस बबल में 1,2,3,4… लिखा रहता है, इसका मतलब इतना मैसेज आपको आया है। बस इसी तरह जीमेल के नए अपडेट में भी नोटिफिकेशन बबल दिया गया है।

Side Pannel में क्या है?

साइड पैनल में बहुत सारे गूगल के ऐप्स भी देखने को मिल रहा है जैसे गूगल मैप, गूगल नोट्स, गूगल कॉन्टैक्ट, और गूगल कैलेंडर और एड का भी विकल्प मौजूद है जिसके मदद से और भी ऐप्स को एड किया जा सकता है।

जीमेल के नए इंटरफेस को ऑन कैसे करें?

GMail के नए लुक को ऑन या फिर इनेबल करने के लिए स्टेप्स को फॉलो करें:-

1. सबसे पहले सेटिंग्स में जाए, जो की ऊपर की तरफ दाएं में है।

2. उसके बाद क्विक सेटिंग्स पर जाए और ट्राई आउट दी न्यू जीमेल व्यू पर क्लिक करें।

3. अब ब्राउजर को रिलोड करें, तो जीमेल का नए लुक देखने को मिलेगा।

पड़ने के लिए धन्यवाद !

लेखक के बारे मे :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.