Dell XPS 13 भारत में हुआ लॉन्च, Intel Corei7,16GB RAM के साथ

By Abhishek Paswan –  15 August, 2022

Image credit :- Dell

नमस्कार दोस्तों,

विशेष बिंदु:-

  • Dell ने XPS 13 के दो कंफीग्रेशन को लॉन्च किया है।
  • Dell XPS 13 और XPS 13 Pro विंडोज 11 के साथ आता है।

हाल ही में Dell ने XPS के सीरीज 13 को भारत में लॉन्च किया है, और ये लैपटॉप लोगों को काफी पसंद भी अ रहा है। अगर लोगों की प्रतिक्रिया को देखे तो इस लैपटॉप को काफी अच्छे रेटिंग्स भी देखने को मिल रहा है, तो चलाए जानते है इस लैपटॉप के बरे में, 

Image credit :- Dell

इसकी स्पेसिफिकेशन क्या है?

Dell XPS 13 में जहाँ 12th जेनरेशन का इंटेल कोर i5 का प्रोसेसर दिया गया है वही DELL XPS 13 Pro में 12th जेनरेशन का इंटेल कोर i7 मौजूद है। विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ, intel का Iris Xe ग्राफिक कार्ड दिया गया है। स्टोरेज की बात की जाए तो Dell XPS 13 में 256GB SSD स्टोरेज है, तो दूसरी तरफ Dell XPS 13 Pro में 512GB SSD स्टोरेज के साथ आता है। ममेरी की बात करें तो XPS 13 में 8GB DDR5 RAM है, और XPS 13 PRO में 16GB DDR5 RAM के साथ देखने को मिलता है।

डिस्प्ले साइज करीब 13.4 इंच है जो की FHD+ नॉन्टच स्क्रीन है। कंपनी के मुताबिक इन दोनो में 2 USB type-C, एक डिस्प्ले पोर्ट और एक लैपटॉप चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। दोनों कंफीग्रेशन में WIFI 6 और Bluetooth 5.2 का सपोर्ट भी शामिल है।

कैमरा की बात करें तो दोनों में 720p का HD कैमरा और माइक्रोफोन भी दिया गया है। 3 सेल की बैटरी है जो की 45W type C चार्जिंग पावर एडाप्टर से चार्ज किया जा सकता है।

इसकी कीमत क्या है?

Dell XPS 13 की कीमत करीब ₹99,989 है, तो वही Dell XPS 13 Pro की कीमत ₹1,64,990 है।

Image credit :- Dell

लोगों क्या कहते है?

अगर ऑफिशियल वेबसाइट में नजर डाले तो या देखने को मिलता है लॉन्च के कुछ दिनों में ही Dell XPS 13 और XPS 13 Pro लैपटॉप को बहुत अच्छी रेटिंग मिली है।

पड़ने के लिए धन्यवाद !

लेखक के बारे मे :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.

Leave a comment