ना मैसेज, ना अपलोड, ना ही स्टेटस व्हाट्सएप हुआ ठप  

ना मैसेज, ना अपलोड, ना ही स्टेटस व्हाट्सएप हुआ ठप  

By Abhishek Paswan –  25 अक्तूबर, 2022

नमस्कार दोस्तों,

व्हाट्सएप के लिए आज का दिन काफी मुश्किल भरा रहा, क्योंकि लोगों की शिकायतें रुकने का नाम नहीं ले रही थी। क्या है मामला चलिए जानते हैं….

कितने बजे ठप पड़ा व्हाट्सएप?

आज के दिन करीब 12:30 बजे व्हाट्सएप में ना ही मैसेज ना ही अपलोड और ना ही कोई यूजर किसी का स्टेटस देख पा रहे थे, ऐसा लग रहा था कि व्हाट्सएप बंद हो गया है।

जब व्हाट्सएप ठप की बातें ट्विटर पर ट्रेंड होने लगी, तब व्हाट्सएप की प्रवक्ता को सामने आना पड़ा और उन्होंने कहा कि “ हम जल्द से जल्द इस समस्या का हल करेंगे और व्हाट्सएप जल्द ही सामान्य हो जाएगा”।

कंपनी के अनुसार 25 अक्टूबर से बहुत सारे मोबाइल फोन में कंपनी अपना सपोर्ट बंद करने वाली है। 

लोगों को क्या दिक्कतें आ रही थी?

मेटा कंपनी व्हाट्सएप बहुत ही मशहूर है अपने फीचर्स को लेकर और बात करें इसकी यूजर्स की तो दुनिया भर में इसके अरबों यूजर्स है।

लोगों का कहना था कि ना मैसेज, ना स्टेटस, ना अपलोड,और भी बहुत कुछ नहीं हो रहा था। 

इन दिक्कतों का सामना करने के बाद लोगों ने ट्विटर पर व्हाट्सएप हो गया है ठप को ट्रेंड शुरू किया, जिसके बाद व्हाट्सएप के प्रवक्ता को सामने आकर बयान देना पड़ा।

धन्यवाद पड़ने के लिए!

लेखक के बारे मे :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.

WhatsApp Updates: एडिट मैसेज, ज्यादा लोग अब ग्रुप में

WhatsApp Updates: एडिट मैसेज, ज्यादा लोग अब ग्रुप में

By Abhishek Paswan –  22 अक्तूबर, 2022

खास बातें:-

  • व्हाट्सएप ग्रुप में बढ़ेगा लोगों की संख्या।
  • “व्यू वंश” का नहीं ले पाएंगे अब स्क्रीनशॉट।

व्हाट्सएप जल्द ही अपने यूजर्स के लिए नया अपडेट लाने जा रहा है अपडेट लोगों के लिए काफी है मजेदार हो सकते हैं तो चलिए जानते हैं क्या है अपडेट….

अपडेट में क्या देखने को मिल सकता है?

1. एडिट मैसेज

2. व्हाट्सएप ग्रुप लिमिट का बढ़ना

3. स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएंगे

एडिट मैसेज

खबरों की माने तो जल्द ही व्हाट्सएप में एडिट मैसेज का ऑप्शन देखने को मिल सकता है यानी अगर कोई भी यूजर किसी को मैसेज सेंड करता है तो उस मैसेज को एडिट किया जा सकता है।

यह फीचर उस वक्त कारगर है जब आप किसी को गलती से कोई मैसेज भेज देते हैं तब आप इस फीचर के के मदद से उस मैसेज को एडिट कर सकते हैं। 

इस तरह की फीचर को आपने पहले आईफोन में भी देखा होगा जो लोगों के लिए एक अच्छा फीचर है।

व्हाट्सएप समूह का बढ़ना

देखा जाए तो व्हाट्सएप के एक ग्रुप में 512 लोगों को ऐड किया जा सकता है पर जल्द ही व्हाट्सएप एक ग्रुप का लिमिट को बड़ा सकता है

माना जा रहा है कि व्हाट्सएप के एक ग्रुप में अब आने वाले दिन में आपको 1000 से भी ज्यादा लोगों को भी ऐड किया जा सकता है।

स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएंगे

व्हाट्सएप का फीचर्स view once एक ऐसा फीचर है जिसके जरिए आप किसी को भी  मैसेज भेज सकते हैं और वह उस मैसेज को बस एक ही बार देख सकते हैं।

पर देखा जाए तो लोग इसका स्क्रीनशॉट ले लेते थे तो इसी चीज को रोकने के लिए व्हाट्सएप जल्द ही ऐसा फीचर लाने जा रहा है 

जिसके जरिए अगर आपने view once का मैसेज भेजा है तो कोई भी यूजर इसका स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएगा।

धन्यवाद!

लेखक के बारे मे :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.

नया डिज़ाइन, तेज प्रोसेसर और चार रंगो में दिखा iPad, जाने कीमत

नया डिज़ाइन, तेज प्रोसेसर और चार रंगो में दिखा iPad, जाने कीमत

By Abhishek Paswan –  20 अक्तूबर 2022

Image credit :- Apple

विशेष बिंदु:-

  • 28 अक्टूबर से उपलब्द होंगे आपके स्टोर में
  • Liquid retina display के साथ आते है ये iPad 

18 अक्टूबर 2022 को Apple ने अपने iPad के नए सीरीज iPad एंड iPad Pro को दुनिया भर में लांच कर दिया है और इसका प्री बुकिंग फ्री भी शुरू हो चुका है, तो चलिए जानते हैं इसकी फीचर्स और कीमत …

भारत में कब होगा लाँच?

18 अक्टूबर को Apple ने दुनिया भर में iPad और iPad Pro को लॉन्च कर दिया है।

Image credit :- Apple

iPad 10th gen का स्पेसिफिकेशन क्या है?

iPad 9th जेनरेशन के बाद iPad 10th जेनरेशन में एक बड़ा स्क्रीन देखने को मिलता है, इसमें A14 bionic chip processor है, जो की 6कोर CPU और 4 कोर GPU के साथ आता है, और iPadOS 16 पर काम करता है।

सिल्वर, ब्लू, येलो, और पिंक रंगो में ढला है iPad, 8GB रैम के साथ 64GB/128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट में उपलब्द है।

पीछे की तरफ (rear camera) जहां 12 MP का वाइल्ड कैमरा है, वही आगे की तरफ (front camera) भी 12 MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा है। 

Wifi 6, ब्लूटूथ 5.2, Wifi+ cellular (5G), GPS, Touch ID, Nano और e SIM कार्ड का सपोर्ट है। 

Liquid Retina डिस्पले के साथ, 2360×1640-pixel रेजोल्यूशन और 10.9 इंच का फुल टच स्क्रीन साइज है। 9.7 इंच लम्बा, 7.07 इंच चौड़ा, 0.28 इंच मोटा और 477ग्राम का है। 

भारत में इसकी कीमत क्या है?

iPad की कीमत जहा ₹44,900 है, वही iPad Pro की कीमत ₹81,900 है।

Image credit :- Apple

iPad Pro का स्पेसिफिकेशन क्या है?

iPad Pro के दो मॉडल को लॉन्च किया गया है। Apple M2 chip processor जिसमें 8-core CPU और 10-core GPU।

उसके साथ 8GB रैम वाले मॉडल में 128GB/256GB/512GB का स्टोरेज है, तो वही दूसरी तरफ 16GB रैम वाले मॉडल में 1TB/2TB का स्टोरेज मौजूद है।

कैमरा की बात करे तो पीछे की तरफ (back camera) 12MP का वाइड कैमरा + 10MP का अल्ट्रा वाइड ड्यूल कैमरा है, वही आगे की तरफ (front camera) 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी शामिल है। 

Image credit :- Apple

Liquid retina display के साथ 2388×1668p का resolution और 11इंच एंड 12.9 इंच का स्क्रीन साइज है। Silver और Space grey रंगो में देखने को मिलता है।

Wifi 6E , ब्लूटूथ 5.3, Wifi+ cellular (5G), GPS, Face ID, Nano और e SIM कार्ड का सपोर्ट के साथ 4 USB port भी है – Charging, DisplayPort, Thunderbolt 3/USB 4

11 इंच वाले iPad का dimensions-

इसकी लंबाई 9.74 इंच चौड़ाई 7.02 इंच, मोटाई 0.23 इंच और वजन 466 ग्राम है।

12.9 इंच वाले iPad का dimensions-

इसकी लंबाई 11.4 इंच, चौड़ाई 8.2 इंच मोटाई 6.4 इंच और वजन 682 ग्राम है।

बॉक्स में क्या है?

बॉक्स में iPad, USB टाइप-C चार्जर केबल, USB टाइप-C 20W का चार्जेबल एडेप्टर और कुछ दस्तावेज भी है।

पड़ने के लिए धन्यवाद!

लेखक के बारे मे :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.

Google पर दिवाली के दीये जलाए, बस लिखना होगा ये शब्द

Google पर दिवाली के दीये जलाए, बस लिखना होगा ये शब्द

By Abhishek Paswan –  16 अक्तूबर, 2022

Image credit - Google

नमस्कार दोस्तों,

दीवाली आने को बस कुछ ही दिन बाकी है, जिस दिन हम लोग बहुत सारे दीपों को एक साथ जला कर चारों तरफ रोशनी फैलाएंगे।

बस उसी तरह गूगल ने ट्विटर पर लिखा की अगर आप गूगल पर सर्च करते हैं “Diwali” या फिर “Diwali 2022” तो आपको कुछ अलग ही देखने को मिलेगा।

गूगल पर दिवाली लिखने पर क्या दिखेगा?

आप जैसे ही गूगल पर दिवाली लिखेंगे तो आपको बहुत सारे दिवाली त्योहार के बारे में जानकारियां देखने को मिलेगा और बहुत सारे तस्वीरें देखने को भी मिलेगा, साथ ही साथ आपको बहुत सारे सितारे भी देखेंगे।

Image credit - Google

गूगल दिवाली सरप्राइज क्या है?

गूगल दिवाली सूरीप्राइज के जरिए यूजर्स गूगल पर कुछ अनोखा चीज देख पाएंगे, जिसे गूगल की तरफ से इस दिवाली के अवसर पर पेश किया गया है।

Image credit - Google

गूगल पर दीये कुछ ऐसे जलाए?

मोबाइल में ऐसे करें:-

गूगल पर मिट्टी के दीये जलाने के लिए सबसे पहले आपको गूगल पर सर्च करना होगा “Diwali” या फिर “Diwali 2022”

उसके बाद दिवाली के बारे में बहुत सारे परिणाम देखने को मिलेगा, और दाएं तरफ आपको एक दीये दिखेगा ।

आप जैसे ही उस दीये पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने और भी दीये आ जाएंगे और आपको उन सभी दीयों को जलाना पड़ेगा।

सभी दिए को जलाने के बाद गूगल पर आपको चमचमाती रोशनी देखने को मिलेगा।

Image credit - Google

लैपटॉप या पीसी में ऐसे करें:-

लैपटॉप या पीसी पर दिए जलाने के लिए ऊपर वाले स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

लेखक के बारे मे :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.

महानगरों में कितना स्पीड दे रहे है ये 5G नेटवर्क्स

महानगरों में कितना स्पीड दे रहे है ये 5G नेटवर्क्स

By Abhishek Paswan –  15 अक्तूबर, 2022

खास बातें:-

  • एयरटेल के मुकाबले जिओ दे रहा है ज्यादा 5G इंटरनेट स्पीड
  • 20 से 30 गुना ज्यादा स्पीड देगा ये 5G नेटवर्क

5G नेटवर्क ने पूरे भारत में अपना पैर पसार लिया है और सेल्यूलर नेटवर्क कंपनियों ने अपने नेटवर्क्स को भी लोगों लोगों के लिए शुरू कर दिया है, और इसमें यह बात निकल कर आती है कि ये कंपनियां लोगों को कितना स्पीड दे रही है। तो चलिए बारीकी से जाने …

Jio का 5G स्पीड क्या है?

जिओ 5G स्पीड की बात करें तो कंपनी का कहना है कि जिओ आपको डाउनलोड स्पीड 1GB/s और अपलोड स्पीड 800MB/s का स्पीड देना का दावा करता है

Airtel 5G का स्पीड क्या है?

एयरटेल का कहना है कि एयरटेल 5G नेटवर्क का स्पीड 20 से 30 गुना ज्यादा है एयरटेल 4G नेटवर्क से।

किन शहरों में मिल रहा है कितना 5G स्पीड?

Ookla की रिपोर्ट के अनुसार अनेक महानगरों में अलग-अलग स्पीड देखने को मिल रहा है।

अगर अपनी राजधानी दिल्ली की बात करें, तो दिल्ली में जहां जिओ 5G 598 MB/s का स्पीड दे रहा है वही एयरटेल 5G 198 MB/s का मिल रहा है।

मुंबई में देखे तो जहां जिओ 5G 515 MB/s का स्पीड दे रहा है वही एयरटेल 5G का स्पीड 271 MB/s देखने को मिल रहा है।

कोलकाता की बात कर तो जिओ 5G का स्पीड 482 MB/s है, तो वही एयरटेल 5G का स्पीड बस 34 MB/s है।

आखिर में वाराणसी में तुलना करें तो जिओ 5G का स्पीड 485 MB/s और एयरटेल 5G का स्पीड 516 MB/s है, जो कि बाकी शहरों से ज्यादा है।

सारे महानगरों पर नजर डाले तो यह देखने को मिलता है कि जिओ 5G का स्पीड का डाउनलोड स्पीड एयरटेल 5G से बहुत ज्यादा है यह सारे परिणाम का श्रेय Ookla को जाता है।

कितना कीमत में मिलेगा 5G सेवा?

खबरों के अनुसार आपको 5G सेवा इस्तेमाल करने के लिए जहां एयरटेल ₹1 भी चार्ज नहीं कर रहा है वही जिओ आपसे ₹239 का वेलकम ऑफर प्लान का चार्ज ले रहा है। 

अगर आप भी एयरटेल यूजर है तो आप फ्री में एयरटेल के 5G इंटरनेट को का इस्तेमाल कर सकते हैं और अगर आप एक जिओ यूजर है तो आपको जिओ का 5G वेलकम ऑफर प्लान जो कि ₹239 का आता है उसका रिचार्ज करना पड़ेगा।

धन्यवाद!

लेखक के बारे मे :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.