Google पर दिवाली के दीये जलाए, बस लिखना होगा ये शब्द
By Abhishek Paswan – 16 अक्तूबर, 2022
नमस्कार दोस्तों,
दीवाली आने को बस कुछ ही दिन बाकी है, जिस दिन हम लोग बहुत सारे दीपों को एक साथ जला कर चारों तरफ रोशनी फैलाएंगे।
बस उसी तरह गूगल ने ट्विटर पर लिखा की अगर आप गूगल पर सर्च करते हैं “Diwali” या फिर “Diwali 2022” तो आपको कुछ अलग ही देखने को मिलेगा।
गूगल पर दिवाली लिखने पर क्या दिखेगा?
आप जैसे ही गूगल पर दिवाली लिखेंगे तो आपको बहुत सारे दिवाली त्योहार के बारे में जानकारियां देखने को मिलेगा और बहुत सारे तस्वीरें देखने को भी मिलेगा, साथ ही साथ आपको बहुत सारे सितारे भी देखेंगे।
गूगल दिवाली सरप्राइज क्या है?
गूगल दिवाली सूरीप्राइज के जरिए यूजर्स गूगल पर कुछ अनोखा चीज देख पाएंगे, जिसे गूगल की तरफ से इस दिवाली के अवसर पर पेश किया गया है।
गूगल पर दीये कुछ ऐसे जलाए?
मोबाइल में ऐसे करें:-
गूगल पर मिट्टी के दीये जलाने के लिए सबसे पहले आपको गूगल पर सर्च करना होगा “Diwali” या फिर “Diwali 2022”
उसके बाद दिवाली के बारे में बहुत सारे परिणाम देखने को मिलेगा, और दाएं तरफ आपको एक दीये दिखेगा ।
आप जैसे ही उस दीये पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने और भी दीये आ जाएंगे और आपको उन सभी दीयों को जलाना पड़ेगा।
सभी दिए को जलाने के बाद गूगल पर आपको चमचमाती रोशनी देखने को मिलेगा।
लैपटॉप या पीसी में ऐसे करें:-
लैपटॉप या पीसी पर दिए जलाने के लिए ऊपर वाले स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
पढ़ने के लिए धन्यवाद!
लेखक के बारे मे :-
Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write articles related to newly launched technology, gadgets & internet information.