160 रनो के साथ भारत ने नीदरलैंड को हराया

160 रनो के साथ भारत ने नीदरलैंड को हराया

By Abhishek Paswan –  12 November 2023

भारत बनाम नीदरलैंड का मुकाबला काफी रोमांचक भरा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम के तरफ से कई सारे शतक और बेहतरीन गेंदबाजी भी देखने को मिला। जहां टॉस जीतने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बैटिंग का चयन किया और नीदरलैंड के खिलाफ जमकर छक्के चौके की बरसात की और 410 रनो का बड़ा लक्ष्य सिर्फ 4 विकेट गावकर नीदरलैंड को दिया.

भारतीय टीम की पहली पारी में जहां रोहित शर्मा ने 54 गेंद में 61 रन की पारी खेली, सुभम गिल ने 32 गेंद में 51 रन मारा, विराट कोहली ने 56 गेंद पर 51 रन लगा कर अर्ध शतक मारा, वहीं दूसरी तरफ KL Rahul और S. Iyer  दोनों ने शतक रचा।

KL Rahul ने 64 गेंद में 102 रन मारा वही  S. Iyer ने 94 गेंद में 128 रन की पारी खेली। इन सभी के बीच विराट कोहली ने अपना 49वा शतक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बनाया। इस भव्य जीत के बाद भारतीय टीम ने 9 में से 9 माचो को जीतकर अपना स्थान table श्रेणी में ऊपर में कायम रखा।

नीदरलैंड की पारी में Wesley Barresi ने 5 गेंद में 4 रन मारा, Max O’Dowd 42 गेंद में 30 रन,  Teja Nidamanuru ने 39 गेंद में 54 रन मारा, Sybrand Engelbrecht ने 80 गेंद में 45 रन की पारी खेली। भारतीय टीम के खिलाफ नीदरलैंड  की टीम ने कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए जहां तेज निदामानुर ने अर्ध शतक रचा, वही सब्रेंट एंगल ब्रेस्ट ने 45 रन की परी खेली और सारे टीम भारतीय टीम के गेंदबाजों के सामने कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके।

नीदरलैंड की टीम 250 रनो के साथ वह भी 47.5 ओवर में ही लिपट गई। आखिर में भारतीय टीम ने गेंदबाजी कर नीदरलैंड टीम को 160 रनों के साथ हराया।

माना यह भी जा रहा था कि कप्तान रोहित शर्मा जल्द से जल्द मैच को खत्म करके दिवाली का जसन मनाना चाहते हैं, और उन्होंने ऐसा ही किया दिवाली के अवसर पर भारतीय टीम को एक नीदरलैंड टीम के खिलाफ भव्य जीत दिलाया।

भारतीय टीम की गेंदबाजी?

सबसे पहले भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने दूसरा ओवर और पांचवा गेंद में Wesley Barresi को सिर्फ 4 रन देते हुए बाहर किया (catch out)। जसप्रीत बुमरानी 44 रन देखकर 2 विकेट लिया, मोहम्मद सिराज ने 29 रन देकर 2 विकेट चटकाए, कुलदीप यादव ने 41 रन देकर विकेट लिया, रविंद्र जडेजा ने भी 49 रन देकर 2 रन 2 विकेट लिए, विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा ने एक एक  विकेट लेकर बढ़िया गेंदबाजी का प्रदर्शन दिया।

पड़ने के लिए धन्यवाद!

About Author :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.