About us
हम आपको tech news, latest Gadgets, Technology, how-to, Software और Sports जैसे चीज़ों को आसान भाषा में बताते है।
By Abhishek Paswan – 14 July 2023
विशेष बिंदु:-
Nothing Phones अपने बेस्ट फीचर्स, हाई परफोर्मेंस, और कुछ नया लाने की कोशिश करता है। जब Nothing Phone 1 पहली बार लांच हुआ था तब इस फोन ने करोड़ों लोगों के दिल में अपना जगह बना लिया था,
और इसी कारण इस साल Nothing Phone ने अपना दूसरा मॉडल लॉन्च कर दिया है जिसका नाम है Nothing Phone 2. तो चलिए Nothing Phone 2 के बारे में विस्तार से जाने….
Nothing Phone 2 का specs क्या है?
Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 Octa core प्रोसेसर है, Adreno 730 का GPU, Nothing OS 2.0 UI जो की Android 13 पर काम करता है।
Phone 2 के तीन वेरियंट्स – 8GB+128GB, 12GB+256GB & 12GB+512GB के साथ आता है।
कैमरा की बात करें तो पीछे की तरफ 50MP + 50MP का dual कैमरा सेटअप है, वही आगे की तरफ 32MP का कैमरा दिया गया है।
6.7 इंच स्क्रीन साइज, 2412×1080p resolution, full HD+ flexible OLED display, 120Hz का रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v 5.3, Wi-Fi Hotspot, 5G/4G voLTE connectivity, Nano SIM, NFC enabled & GPS सपोर्ट
Dark Grey & White रंगो में उपलब्ध है और 4700mAh का बड़ा बैटरी के साथ 15w का wireless चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।
भारत में इसकी sale कब से है?
भारत में इसकी सेल 21 जुलाई से शुरू है।
Nothing Phone 2 को कहां से खरीद सकते हैं?
कंपनी के मुताबिक इस फोन को आप Flipkart से खरीद सकते हैं।
Nothing Phone 2 की कीमत क्या है?
8GB+128GB की कीमत ₹44,999, 12GB+256GB की कीमत ₹49,999 & 12GB+512GB की कीमत ₹54,999 है।
बॉक्स में क्या है?
Nothing Phone, USB type-C to type-C cable और कुछ दस्तावेज है।
पड़ने के लिए धन्यवाद!
Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write articles related to newly launched technology, gadgets & internet information.
हम आपको tech news, latest Gadgets, Technology, how-to, Software और Sports जैसे चीज़ों को आसान भाषा में बताते है।