Asus Zenbook 17 fold laptop को desktop & tablet में भी बदले
By Abhishek Paswan – 11 नवंबर 2022
विशेष बिंदु:-
- 17.3 इंच का OLED डिस्प्ले देखने को मिलता है।
- Intel core i7 12th gen. प्रोसेसर के साथ आता है।
Asus कंपनी में ने हाल ही में बाजार में एक ऐसा लैपटॉप लाया है जिसे आप डेक्सटॉप, टेबलेट या फिर रीडिंग मोड में बदल सकते हैं, वहाँ भी सिर्फ फोल्ड करके।
माना जा रहा है की यह पहला ऐसा लैपटॉप है जिसे आप फोल्ड करके बहुत सारे मोड में बदल सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत..
इसका कीमत क्या है?
भारत में इसका कीमत लगभग ₹3,29,000 के करीब है, और आप इसे Asus स्टोर, फ्लिपकार्ट, अमेजॉन इत्यादि ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
इसका स्पेसिफिकेशन क्या है?
Intel core i7 12th जेनिएशन प्रोसेसर, के साथ Intel iris xe ग्राफिक कार्ड मौजूद है। Zenbook 17 fold एक ऐसा लैपटॉप है जिसे डेस्कटॉप, टैबलेट और रीडिंग मोड में भी बदला जा सकता है।
17.3 इंच डिस्प्ले साइज, OLED स्क्रीन, 2560 x 1920p रेजोल्यूशन, 60Hz रिफ्रेश रेट, टचस्क्रीन मोड और 5MP का वेब कैमरा के साथ आता है।
16GB RAM + 1TB SSD स्टोरेज, टेक ब्लैक कलर, और विंडोज 11 Pro OS पर काम करता है।
14.90 इंच लंबाई x 11.32 इंच चौड़ा x 0.34 इंच मोटा और 1500 ग्राम का है। नॉर्मल मोड (portrait) में एस्पेक्ट रेश्यो 4:3 और लैपटॉप मोड में एस्पेक्ट रेश्यो 3:2 है।
Wifi 6, ब्लूटूथ 5, 2 USB type-C port, वॉल्यूम बटन और 65 वाट का फास्ट चार्जिंग एडेप्टर भी है।
बॉक्स में क्या है?
Asus Zenbook 17 लैपटॉप, डॉक्यूमेंटेशन, 65W चार्जिंग एडाप्टर और USB-C to USB-A Adapter.
पड़ने के लिए धन्यवाद!
लेखक के बारे मे :-
Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write articles related to newly launched technology, gadgets & internet information.