ChatGPT app हुआ Android users के लिए उपलब्ध

ChatGPT app हुआ Android users के लिए उपलब्ध

By Abhishek Paswan –  27 July 2023

नमस्कार दोस्तों,

Open AI ने ChatGPT app Android users के लिए भारत समेत कई अन्य देशों में लॉन्च कर दिया है। 

ChatGPT अभी तक सिर्फ web & iOS पर चलाया जा सकता था यानी ब्राउजिंग के मदद से लेकिन बढ़ती मांग और लोकप्रियता को देखकर Open AI ने ChatGPT app को officially Android प्लेटफार्म पर रिलीज कर दिया है।

इस app को अभी सिर्फ India, US Bangladesh, और Brazil में रिलीज किया गया है। इस app का साइज 6MB है, और आप इसे play store से download कर सकते है।

ChatGPT app को डाउनलोड कैसे करें:-

1. सबसे पहले स्टेप है, play store में जाए और chatGPT सर्च करें।

2. दूसरा स्टेप है, वहा पर chatGPT app दिखेगा उस पर क्लिक करें।

3. तीसरा स्टेप है, क्लिक करने के बाद install का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर के इंस्टॉल कर ले।

ChatGPT app में login कैसे करें?

अगर आपने ChatGPT app को डाउनलोड कर लिया है तो login करने के लिए steps को फॉलो करें: –

1. सबसे पहले ChatGPT app को open करें।

2. दूसरा स्टेप है, खोलने के बाद sign in का details दिखेगा, यह पर Google account, Apple ID या फिर New Email से login कर सकते है।

3. तीसरा स्टेप है, कोई भी एक अकाउंट से login करने के बाद ChatGPT खुल जाएगा।

लोग ये भी पूछते हैं?

• क्या चैटजीपीटी एंड्राइड पर उपलब्ध है?

जी है, चैटजीपीटी Android यूजर्स के लिए उपलब्ध हो गया है, और अभी ये कुछ ही देशों में उपलब्ध है।

• क्या हम भारत में chatGPT का उपयोग कर सकते हैं?

जी बिलकुल, हम भारत में chatGPT का उपयोग कर सकते है, क्योंकि openai ने chatGPT को विश्व भर में रिलीज किया है। जिसे वेब ब्राउजिंग या फिर ऐप के जरिए  इस्तेमाल किया जा सकता हैं।

पड़ने के लिए धन्यवाद!

Related Posts-

लेखक के बारे मे :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.