Telegram में भी देख पाएंगे Stories – जाने सबकुछ
By Abhishek Paswan – 01 August 2023
नमस्कार दोस्तों,
Telegram ने Stories फीचर को रिलीज कर दिया है, यह फीचर Android एंड iOS में उपलब्ध है। Telegram Stories की मदद से दूसरों के live time updates को देख पाएंगे और अपने सुनहरे पलो को दूसरों के साथ साझा कर पाएंगे।
Telegram Stories क्या है?
Telegram Stories भी whatsapp stories की तरह है, जहाँ पर लोग खुद के image, text, short video, trending news को share कर सकते है।
Telegram में Stories कैसे बनाए?
Steps को follow करें?
1.सबसे पहला स्टेप है, Telegram app को अपने android या iOS फोन में खोले।
2.दूसरा स्टेप है, iOS में (+) icon और Android में (📸) icon क्लिक करे।
3. तीसरा स्टेप है, उसके बाद गैलरी या फिर अपने कैमरा से स्टोरी बनाए और अपलोड कर दे। Story में photos, videos, caption और multiple objects को लगा सकते है।
Story में photo लेने के लिए कैमरा वाले option में जाकर बीच वाले बटन पर क्लिक करके फोटो ले सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ video बनाने के लिए बीच वाले बटन को दबा कर रखना होगा।
Telegram story में dual camera mode क्या है?
Dual camera mode जिसमें telegram story में एक साथ दो कैमरा का इस्तेमाल क्या है, फ्रंट कैमरा से रिकॉर्ड किए गए चीज को एक सर्किल में देखेगा और बैक कैमरा से बैकग्राउंड देखेगा।
Telegram में Stories कैसे देखें?
सबसे पहला Telegram app को अपने android या iOS फोन में खोले।
खोलने के बाद Chat section में जाए, और फिर ऊपर से नीच की तरफ स्लाइड करें तो आपको उन सभी के stories देखने को मिलेगा जो आपके contact list में है, किसी भी story पर क्लिक कर के आप स्टोरी को देख पाएंगे।
पड़ने के लिए धन्यवाद!
Related Posts-
Gemini Live हुआ उपलब्ध सभी डिवाइसेज में, ऐसे करे इस्तेमाल
Climpchamp बस एक मिनिट में बनाए AI के जरिए बेहतरीन वीडियो
About Author :-
Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write articles related to newly launched technology, gadgets & internet information.