22 साल बाद Apple ने खोला भारत में अपना पहला स्टोर

By Abhishek Paswan –  19 April 2023

Image credit - apple

नमस्कार दोस्तों..

जब भी हम एप्पल का नाम सुनते है, तो हमारे मन में एप्पल के प्रोडक्ट्स – iPhone, iPad, Mac Book, smart watch जैसे प्रोडक्ट याद आते है, जिन्हें पहनकर अमीरी का एहसास होता है।

इसी एहसास को और भी बढ़ाने के लिए कंपनी ने खुद का स्टोर यानी एप्पल स्टोर को मुंबई में खोल दिया है। 18 अप्रैल 2023 को एप्पल ने एप्पल स्टोर बांद्रा कुर्ला कंपलेक्स जो की जियो वर्ल्ड के अंदर आता है, उसमे एप्पल ने अपना स्टोर खोला है।

आपको यह भी बता दे कि इस स्टोर को भारत में आने में 22 साल का वक्त लग गया, और आने के बाद इस स्टोर के उद्घाटन के लिए एप्पल के वर्तमान सीईओ टीम कुक ने फीता काटकर इस स्टोर का उद्घाटन भी किया। मुंबई में नया स्टोर खुलने के बाद सभी लोग काफी उत्सुक है क्योंकि 22 साल बाद एप्पल ने अपना स्टोर भारत में खोला है।

माना जा रहा है कि मुंबई में स्टोर खोलने के बाद एप्पल दिल्ली में भी अपना स्टोर खोलेगा, जिसका उद्घाटन 20 अप्रैल को किया जाएगा।

बताया या भी जा रहा है की स्टोर का बनावट टिंबर (लकड़ियों को काटकर), हजारों टाइल्स और नवीकरणीय ऊर्जा (renewable energy) के आधार पर बना है।

Image credit - apple

एप्पल स्टोर में क्या खास है?

एप्पल स्टोर जहां पर आपको एप्पल के नए प्रोडक्ट, सर्विसेस जैसे चीजें लॉन्च से पहले देखने को मिलेंगे। त्योहारों या फिर खास दिन होने पर कई सारे ऑफिस भी इस स्टोर में मिलेगा।

Store कितना से कितना बजे तक खुलेगा?

खबरों की माने तो एप्पल स्टोर जिसे APPLE BKC भी कहा जा रहा है, स्टोर के खुलने का समय सुबह 11:00 बजे से शाम के 10:00 बजे तक रहेगा।

Image credit - apple

Apple BKC क्या है?

Apple BKC का full form Bandra-Kurla-Complex है, जहाँ पर जियो वर्ल्ड का मॉल है जिसमे एप्पल ने अपना स्टोर को खोला है।

ये store Bandra-Kurla-Complex के पास स्थित है जिसके कारण इस एप्पल स्टोर का नाम Apple BKC रखा है।

पड़ने के लिए धन्यवाद!

लेखक के बारे मे :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.

Leave a comment