108MP, 8GB RAM और कम कीमत में Nord ce 3 lite

By Abhishek Paswan –  10 April 2023

Image credit :- OnePlus

विशेष बिंदु:-

  • OnePlus nord ce 2 lite के बाद फिर से एक सस्ता फोन लॉन्च किया हैं।
  • 8GB RAM के साथ 256GB की क्षमता को भी रखता है।

OnePlus नाम सुन कर हम यही लगता है की ये एक मात्रा ऐसा कंपनी है जो कि कम दाम में ही बहुत सारे फीचर्स उपलब्ध करता है, और कस्टमर को ध्यान में रखते हुए बजट फोन मॉडल्स को भी लॉन्च करता हैं।

OnePlus ने हाल ही में OnePlus Nord CE 3 lite एक बजट फोन को लॉन्च किया है, जिसकी बिक्री 11 अप्रैल से शुरू हो जाएगा।

OnePlus Nord CE 3 lite का specs क्या है?

Qualcomm Snapdragon 695 5G octa  core प्रोसेसर, Adreno 619 ग्राफिक कार्ड, के साथ Oxygen OS 13 जो की Android 13 पर आधारित हैं।

8GB RAM + 128GB storage और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट उपलब्ध है, जिसमें रैम को वर्चुअल 8GB तक और स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

108MP (primary) + 2MP (macro) + 2MP (in-depth) के ट्रिपल बैक कैमरा के साथ ही साथ 16MP का सेल्फी कैमरा भी देखने को मिलता है। Pastel Lime और chromatic grey कलर्स में आते है।

कंपनी के मुताबिक इसमें 5000mAh का बैटरी दिया गया है, जिसे सिर्फ 30min में 80% तक चार्ज किया जा सकता है। इसकी लंबाई 16.55cm, चौड़ाई 7.06cm, मोटाई 0.83cm, और 195 ग्राम का वजन है।

डिस्प्ले साइज 6.67 इंच, डिस्प्ले type IPS LCD, 2400 ×1800p resolution, 120Hz का refresh rate के साथ आता है।

5G connectivity, Wi-Fi 802.11 (2.4G/5), Bluetooth v5.1, USB type-C चार्जिंग पोर्ट, 3.5mm headphone jack, SIM + SIM/MicroSD card सारे फीचर्स भी मौजूद है।

इसकी कीमत क्या हो सकते है?

8GB + 128GB वाले वेरिएंट की कीमत करीब ₹19,999 है, और 8GB RAM + 256GB वाले वेरिएंट की कीमत करीब ₹21,999 है।

इसकी बिक्री कब से शुरू होगी?

कंपनी इस फोन को 11 अप्रैल से लोगो के लिए मार्केट में इसकी सेल शुरू कर देगी और इसे आप OnePlus स्टोर, Amazon, flipkart जैसे ऑनलाइन स्टोर से भी खरीद सकते है।

बॉक्स में क्या है?

बॉक्स में One Plus Nord CE 3 lite, 80W का फास्ट चार्जर, Phone case, type C cable, sim ejector, कंपनी sticker और कुछ दस्तावेज है।

पड़ने के लिए धन्यवाद!

लेखक के बारे मे :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.

Leave a comment