“Message yourself” whatsapp का नया फीचर मचा रहा है धमाल

By Abhishek Paswan – 29 नवंबर, 2022

Image credit - whatsapp

नमस्कार दोस्तों,

व्हाट्सएप के बारे में कोन नही जानता है, रोजाना एक बार व्हाट्सएप के मैसेजों को पढ़ना, दोस्तों के स्टेटस को देखना, और भी बहुत कुछ।

व्हाट्सएप कुछ न कुछ अपने यूजर्स के लिए लाता रहता है, उसी अपडेट में से एक है “message yourself”, तो चलाए जानते है इस फीचर के बारे में …

Image credit -WhatsApp

क्या है “Message yourself“ का नया व्हाट्सएप अपडेट ?

मैसेज योरसेल्फ जिसका मतलब है, “खुद को मैसेज करना” यानी ऐसे मैसेज जो आप अपने आप को भेज सके,

सीधा मतलब है कि जब भी आप खुद को मैसेज, डॉक्यूमेंट, पिक्चर्स अपने खुद के व्हाट्सएप अकाउंट में भेजते है, तो इसी चीज को मैसेज योरसेल्फ कहते है।

कैसे करें Message yourself का इस्तेमाल ?

Message yourself का इस्तेमाल करने के लिए स्टेप्स को फॉलो करें:

स्टेप 1. सबसे पहले अपने व्हाट्सएप को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट कर लीजिए, अपडेट करने के बाद व्हाट्सएप को ओपन कीजिए।

स्टेप 2. ओपन करने के बाद “new chat“ पर क्लिक करें, फिर आपको खुद का अकाउंट देखने को मिलेगा, उसे सेलेक्ट करें।

स्टेप 3. अपने खुद के अकाउंट को सेलेक्ट करने के बाद, अब आप खुद को मैसेज, डॉक्यूमेंट, पिक्चर और भी बहुत कुछ सेंड कर सकते है।

व्हाट्सएप के इस फीचर के जरिए अब आप पहले खुद को मैसेज करके उसे दूसरो को फॉरवर्ड भी कर सकते है।

धन्यवाद पड़ने के लिए!

लेखक के बारे मे :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.

Leave a comment