Pixel 7 और Pixel 7 Pro का भारत में सेल शुरू, जाने सारे फीचर्स

Pixel 7 और Pixel 7 Pro का भारत में सेल शुरू, जाने सारे फीचर्स

By Abhishek Paswan –  13 अक्तूबर 2022

Image credit :- Google

विशेष बिंदु:-

  • 13 अक्तूबर से इसकी खरीदारी ई-कॉमर्स वेबसाइट से किया जा सकता है।
  • Pixel 7 को दो वेरिंट में लॉन्च किया गया है।

Google Pixel का सातवां सीरीज Pixel 7 और Pixel 7 Pro, 6 अक्तूबर को दुनिया भर में लांच कर दिया गया है। 13 अक्तूबर से भारत में इसकी खरीदारी भी शुरू हो जाएगी, और आप इसे अलग-अलग ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीद भी सकते हैं, तो चलिए विस्तार से जाने…

भारत में कब होगा लाँच?

6 अक्तूबर को ही गूगल ने एक इवेंट में Pixel 7 और 7 Pro को दुनिया भर में लॉन्च कर दिया है और इसे भारत में भी लॉन्च किया जा चुका है।

Image credit :- Google

Pixel 7 का स्पेसिफिकेशन क्या है?

Pixel 7 Octa Core, Google tensor chip G2 के साथ आता है जो की Android OS 13 पर आधारित है। 8GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ Obsidian, Lemongrass और Snow रंग में उपलब्ध है।

इसकी कैमरा की बात करें तो इसमें आगे की तरफ (front camera) 10.8MP और पीछे की तरफ (back camera) 50MP वाइड एंगल+ 12MP अल्ट्रा वाइड एंगल का ड्यूल कैमरा देखने को मिलता है।

इसकी लंबाई 6.3 इंच, चौड़ाई 2.8 इंच, मोटाई 0.2 इंच और वजन 197 ग्राम है, OLED डिस्प्ले के साथ 1080 x 2400 pixels का रेजोल्यूशन और गोरिल्ला ग्लास का स्क्रीन प्रोटक्शन भी दिया गया है।

4355mAh तगड़ी बैटरी के साथ, नॉन रिमूवेबल, USB टाइप–C, Li-ion और 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। 

कनेक्टिविटी को देखा तो इसमें SIM 1: में 5G/4G/3G/2G बैंड्स है, वही SIM 2: में 4G/3G/2G बैंड्स है। Wifi, ब्लूटूथ v5.2, GPS और NFC जैसे फीचर्स भी मौजूद है।

Image credit :- Google

Pixel 7 Pro का स्पेसिफिकेशन क्या है?

Pixel 7 Pro Octa Core, Google tensor chip G2 के साथ Android OS 13 पर काम करता है। 12GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ तीन रंगो में Obsidian, Hazel और Snow में देखने को मिलता है।

कैमरा पर नजर डाले तो इसमें आगे की तरफ (front camera) 10.8MP और पीछे की तरफ (back camera) 50MP वाइड एंगल + 12MP अल्ट्रा वाइड एंगल + 48MP टेलीफोटो ट्रिपल कैमरा भी है।

लंबाई 6.7 इंच, चौड़ाई 3.0 इंच, मोटाई 0.3 इंच और वजन 212 ग्राम है, OLED डिस्प्ले के साथ 1440 x 3120 pixels का रेजोल्यूशन और स्क्रीन को प्रोटेक्ट करने के लिए गोरिल्ला ग्लास भी दिया गया है।

नॉन रिमूवेबल, USB टाइप–C, Li-ion और 5000mAh बैटरी के साथ 30W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। 

Dual SIM के साथ, SIM 1: में 5G/4G/3G/2G बैंड्स है, और दूसरी तरफ SIM 2: में 4G/3G/2G बैंड्स है। Wifi, ब्लूटूथ v5.2, GPS और NFC जैसे फीचर्स भी शामिल है।

Image credit :- Google

भारत में इसकी कीमत क्या है?

अगर इसकी कीमत की बात करें तो Pixel 7 का दाम करीब ₹59,999 है, वहीं दूसरी तरफ Pixel 7 Pro का दाम करीब ₹84,999 है।

बॉक्स में क्या है?

बॉक्स में Pixel 7 स्मार्ट फोन, कुछ दस्तावेज और USB टाइप-सी चार्जर उपलब्ध है।

पड़ने के लिए धन्यवाद!

लेखक के बारे मे :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.

आठ शहरों में Airtel 5G हुआ लाइव, मिल रहा है फ्री में सर्विस

आठ शहरों में Airtel 5G हुआ लाइव, मिल रहा है फ्री में सर्विस

By Abhishek Paswan –  6 अक्तूबर, 2022

Image credit :- Airtel

खास बातें:-

  • Airtel 5G दे रहा है मुफ्त में लोगों को वाइस कॉलिंग और इंटरनेट का सेवा।
  • 4G के मुकाबले 30 गुना ज्यादा तेज होगा airtel 5G।

IMC (Indian Mobile Congress) 2022 के दौरान बहुत सारे cellular नेटवर्क कंपनी ने भारत में 5G को लाइव कर दिया है। उन कंपनियों में से एक भारती एयरटेल भी है जो अपने 5जी नेटवर्क को 6 अक्तूबर से लाइव कर देगा, तो चलाए विस्तार से जाने…

किन 8 शहरों में लाइव हुआ Airtel 5G?

कंपनी के मुताबिक एयरटेल ने 8 शहरों में अपनी 5G नेटवर्क को लाइव कर दिया है, जिसका नाम Bharti Airtel ने Airtel 5G Plus रखा है। इन शहरों के नाम है दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, वाराणसी, नागपुर इत्यादि शहर शामिल है।

एयरटेल इन शहरों में लोगों को 5G सेवा मुफ्त में दे रहा है, हालांकि यह सेवाएं हमेशा के लिए मुफ्त नहीं रहेंगी। आपको ये भी बता दें कि एयरटेल 5G सेवा का आनंद उठाने के लिए आपको कोई नया 5G सिम कार्ड लेने की भी आवश्यकता नहीं है।

MD (manegment director) और CEO श्री गोपाल वित्तल का कहना है कि “एयरटेल 27 साल से भारतीय बाजार में टेलीकॉम क्षेत्र में सबसे आगे रहा हैं” और आज हमने एक ऐसा नेटवर्क का निर्माण किया है जो हमारे उपभोक्ताओं के लिए सबसे लाभदायक है।

Airtel 5G का स्पीड क्या है?

कंपनी का कहना है की airtel 5G का स्पीड airtel 4G से 30गुना ज्यादा देखने को मिलेगा। यानी आप कोई भी HD+ मूवी को मिनटों में डाउनलोड कर पाएंगे और उसके साथ ही 4K ऑनलाइन वीडियोस का नॉन स्टॉप एक्सपीरियंस भी ले पाएंगे।

Airtel 5G का नाम क्या है?

जिस तरह से जियो ने अपनी 5G सेवा का नाम Jio true 5G रखा है, उसी तरह एयरटेल ने अपनी 5G सेवा का नाम Airtel 5G Plus रखा है।

Image credit :- Airtel

क्या एयरटेल दे रहा है मुफ्त में 5G सेवा?

खबरों की माने तो एयरटेल अभी 8 शहरों में अपने 5G सेवा को बिल्कुल ही मुफ्त में दे रहा है। कंपनी का मानना है कि जब तक एयरटेल पूरी तरह से भारत में अपना रोल आउट ना कर दे तब तक आप फ्री में सेवा का आनंद ले पाएंगे।

क्या आपके फोन में सपोर्ट करेगा एयरटेल 5G?

एयरटेल ने अपनी 5G सर्विसेज को लॉन्च कर दिया है पर क्या आपका मोबाइल फोन सपोर्ट करेगा एयरटेल 5G सेवा लिस्ट में नाम देखें।

5G फोन जो सपोर्ट करेगा airtel 5G सेवा – Apple iPhone 14, Samsung Galaxy A53, Narzo 50 Pro, Xiaomi Redmi K50i, Oppo Reno 5G, Vivo X50 Pro इत्यादि।

अपने फोन का नाम देखें लिस्ट में – link

धन्यवाद!

लेखक के बारे मे :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.

दशहरा के मौके पर Jio ने लॉन्च किया अपना 5G सेवा

दशहरा के मौके पर Jio ने लॉन्च किया अपना 5G सेवा

By Abhishek Paswan –  5 अक्तूबर, 2022

Image credit :- Jio

खास बातें:-

  • जिओ ने 5अक्टूबर से लाइव किया अपने 5G सेवा।
  • भारत के चार शहरों में आप उठा पाएंगे जिओ 5G का आनंद।

खबरों की माने तो 5 अक्टूबर को रिलायंस जिओ ने अपना 5G नेटवर्क को भारत में दशहरा के मौके पर लाँच कर दिया है वह भी Jio true 5G के नाम से, चलिए विस्तार से जाने…

Jio 5G का सेवा कैसे ले?

जिओ 5G का आनंद उठाने के लिए सबसे पहले आपके पास एक 5G स्मार्टफोन होना जरुरी है, आपको यह भी बता दे कि जिओ 5G का सेवा लेने के लिए आपको कोई भी सिम खरीदने की जरूरत नहीं है, मौजूदा 4G सिम में ही आप 5G का सेवा ले पाएंगे।

Image credit :- Jio

अपने फोन में Jio 5G को कैसे शुरू करें:-

Jio के 5G सेवा लेने के लिए स्टेप्स को फॉलो करें:-

Android यूजर्स कैसे करें:-

1. सबसे पहला अपने मोबाईल सेटिंग को ओपन कीजिए।

2. ओपन करने के बाद नेटवर्क एंड इंटरनेट ( settings > network & internet) पर क्लिक कीजिए ध्यान रहे कि अलग-अलग फोन में इंटरनेट या फिर नेटवर्क का ऑप्शन भी देखने को मिल सकता हैं।

3. उसके बाद आपको अपने जिओ सिम का चयन करना है, और फिर प्रिफर्ड नेटवर्क (preferred network) या फिर नेटवर्क मोड (network mode) जो भी आपके फोन में ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करके 5G का चयन करें।

4. नेक्स्ट स्टेप है अपने मोबाइल फोन में जिओ ऐप को इंस्टॉल करें या फिर पहले से इंस्टॉल हो तो उसे ओपन करें। ओपन करने के बाद यहां पर आपको जिओ वेलकम ऑफर देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करें।

5. आखिर में क्लिक करने के बाद जिओ चेक करेगा कि आपका फोन 5G सपोर्ट करता है या फिर नहीं, और फिर आपके फोन में 5G इनेबल हो जाएगा। 5G सेवा का इस्तेमाल करने के लिए आपको 239 रुपए का रिचार्ज भी करना पड़ेगा।

iPhone यूजर्स कैसे करें:-

1. सबसे पहला अपने मोबाईल सेटिंग को ओपन कीजिए।

2. ओपन करने के बाद मोबाइल डाटा पर क्लिक कीजिए आगे वाइस & डाटा (settings> mobile data > voice & data) पर क्लिक करें, और आखिर में 5G का चयन करें।

3. उसके बाद Jio 5G नेटवर्क को इनेबल करने के लिए। फिर से जिओ ऐप को ओपन कीजिए ओपन करने के बाद जिओ वेलकम ऑफर पर क्लिक कीजिए।

4. आखिर में जिओ जिओ चेक करेगा कि आपका फोन 5G सपोर्ट करता है या नहीं, अगर सपोर्ट करता होगा तो फिर आपको ₹239 का रिचार्ज भी करना पड़ेगा।

Jio 5G किन शहरों में लॉन्च हुआ है?

जिओ ने अब तक सिर्फ 4 शहरों में यह अपने 5G सेवा को शुरू किया है उन शहरों के नाम है दिल्ली मुंबई कोलकाता और वाराणसी

JIO 5G Plans क्या है?

कंपनी के अनुसार जिओ ने अभी तक कोई भी ऑफिशियल 5G के लिए प्रीपेड या पोस्टपेड प्लान नहीं लाया है। अगर आपको 5G सेवा लेना है तो आपको सिर्फ 239 रुपए का जिओ वेलकम ऑफर का रिचार्ज करना पड़ेगा।

JIO 5G वेलकम ऑफर क्या है?

जिओ 5G वेलकम ऑफर के जरिए आप जिओ के 5G सेवा को अपने फोन में इस्तेमाल कर सकते हैं उसके लिए आपको ₹239 का रिचार्ज करना पड़ेगा।

Image credit :- Jio

Jio 5G का इंटरनेट स्पीड क्या है?

कंपनी के मुताबिक जिओ 5G का डाउनलोड स्पीड 1GB/s है, वही अपलोड स्पीड की बात करें तो 700 MB/s से लेकर 800 MB/s देखने को मिलता है।

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

लेखक के बारे मे :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.

दीवाली में लाएगा जिओ 5G सेवा, कम खर्च में देगा ज्यादा फायदा

दीवाली में लाएगा जिओ 5G सेवा, कम खर्च में देगा ज्यादा फायदा

By Abhishek Paswan –  4 अक्तूबर, 2022

खास बातें:-

  • दिवाली में जिओ लांच कर सकता है 5G सेवा।
  • मिनटों में डाउनलोड कर पाएंगे 3 से 4 घंटों की मूवीस।

खबरों के अनुसार जिओ जल्दी ही 5G सेवा भारत में लॉन्च कर सकता है जिसका इंतजार लोग काफी देर से कर रहे हैं  क्योंकि 5G आने के बाद बहुत सारे बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं जैसे कि वर्चुअल रियलिटी, हाई स्पीड इंटरनेट इत्यादि…

जिओ कब करेगा 5G सेवा शुरू?

हाल ही में हुई 5G स्पेक्ट्रम नीलामी के दौरान जिओ ने सबसे ज्यादा स्पेक्ट्रम को खरीदा था, उसके बाद भारती एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और अडानी नेटवर्क्स भी शामिल है। 

इसमें अंदाजा लगाया जा सकता था कि रिलायंस जिओ 5G सेवाओं को लेकर कितना गंभीर है और 5जी सेवा की दौड़ में सबसे पहले लोगों तक 5G सेवाएं पहुंचाना चाहता है। 

वार्षिक जनरल मीटिंग (AGM) के दौरान रिलायंस जियो इस अक्टूबर को दिवाली के अवसर पर 5G सेवाएं भारत में शुरू कर सकता है।

जिओ 5G प्लस का कीमत क्या होगा ?

5G प्लांस को लेकर सभी कंपनियों ने यह तय किया है की वह 5जी प्लांस की कीमत 4G प्लांस के करीब रख सकते है। 

इसका सीधा मतलब या है कि आपको 5जी प्लांस भी कम कीमत में देखने को मिल सकता है, जो कि ₹400 या फिर ₹500 से शुरू होकर ₹1000 के बीच हो सकता है।

जिओ 5G का स्पीड क्या होगा?

कंपनी के हिसाब से भारत में जिओ 1GB प्रति सेकंड का स्पीड देने का दावा करता है, यानी आप कोई भी मूवी मिनटों में ही डाउनलोड कर पाएंगे।

लेकिन आपको यह ज्ञात होगा कि जब जिओ ने पहली बार 4जी सेवाए लाँच की था तब इसकी स्पीड काफी अच्छी थी पर जैसे-जैसे जिओ 4G का दायरा बढ़ते गया और यूजर्स भी बढ़ते गए तो इसकी स्पीड में भी गिरावट देखने को मिल रहा था।

जिओ 5G का स्पीड पहले तो आपको अच्छा देखने को मिल सकता है और बाद में इसके परिणाम कुछ और भी हो सकते हैं।

क्या हमें 5G सिम खरीदना पड़ेगा?

जिओ कंपनी के मुताबिक 5जी सेवा का लाभ उठाने के लिए आपको एक नया सिम खरीदना पड़ेगा आप पहले वाले 4जी सिम में 5G का सेवा को इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

इसके लिए आपको जिओ का नया 5G सिम खरीदना ही पड़ेगा।

धन्यवाद!

लेखक के बारे मे :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.