Opera AI बनेगा अगला वेब ब्राउजर iOS users के लिए

Opera AI बनेगा अगला वेब ब्राउजर iOS users के लिए

By Abhishek Paswan –   29 January 2024

Image credit :- Opera AI web browser

Opera ब्राउज़र जिसे हम सभी ने कभी ना कभी जरूर इस्तेमाल किया होगा सबसे पहले यह ब्राउज़र कीपैड फोंस में देखने को मिलता है और आज यह ब्राउज़र एंड्राइड और iOS पर भी देखने को मिल रहा है। 

कंपनी के मुताबिक Opera जो की एक वेब ब्राउज़र कंपनी है जल्दी ही AI ब्राउज़र iOS प्लेटफॉर्म पर लॉन्च करने जा रहा है। माना जा रहा है कि Apple जल्दी ही europe के नए DMA ACT का पालना करने के लिए Apple का डिफॉल्ट ब्राउजर जो की Safari  browser है 

उसके जगह पर एक अल्टरनेटिव चॉइस  यानी थर्ड पार्टी एप्स जो की bina Webkit के काम कर सके उसे allow कर रहा है।

इसी चीज को देखते हुए ओपेरा भी ओपेरा ने भी ऐलान कर दिया कि हम भी आईओएस प्लेटफॉर्म के लिए एक ऐसा एक न्यू मोडल यानी एक नया आई ब्राउज़र जिसका नाम है ओपेरावेब ब्राउज़र को लॉन्च करने जा रहे हैं।

इन सभी चीजों को देखते हुए ओपेरा ने या ऑफिशल अनाउंसमेंट भी किया है कि जल्दी एक अपकमिंग ब्राउज़र जो कि ऐसा अल्टरनेटिव सफारी ब्राउजर एप्पल यूजर्स उसे उपयोग कर पाएंगे। 

पड़ने के लिए धन्यवाद!

Recent Posts

About Author :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.

Republic day के अवसर पर Amazon में मिल रहा है भारी discount 

Republic day के अवसर पर Amazon में मिल रहा है भारी discount 

By Abhishek Paswan –   13 Januray 2024

Amazon ने भारत में Republic day (26 जनवरी) के अवसर पर Mobile फोन, घर के समान, Style & outfit, Furniture और भी बहुत कुछ का sale शुरू कर दिया है। 

यह सेल 13 Jan से 18 Jan तक ही चलेगा उसके बाद से कीमत वापस उतना ही हो जाएगा।  हर साल की तरह Amazon इस साल भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारी भारी कटौती के साथ समान में डिस्काउंट दे रहा है। 

Item 

Discount  

Mobile phones (Redmi Note 13, Galaxy M34....) 

30 to 35% की छूट  

Home Products (bedsheet, garbage bags, clothes hanging hook, Philips bulbs, Wall clock) 

72% की छूट  

Gaming Laptop (HP Victus, Asus Tuf Gaming, Dell G15)  

42% की छूट 

Television  

67% की छूट 

Clothes & Shoes  

62% की छूट 

देखा जाए तो इस सेल में मोबाइल फोंस में 30% से 35% की छूट, 72% की छूट होम प्रोडक्ट्स में जैसे की बेडशीट, गार्बेज बैग्स, हैंगिंग हुक इत्यादि, वही गेमिंग लैपटॉप्स  में 42% और टेलीविजन में 67% की छूट, कपड़ों में 84% की भारी छूट भी देखने को मिल रहा है।

पड़ने के लिए धन्यवाद!

Recent Posts

About Author :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.