7000mAh बैटरी और 50MP कैमरे के साथ आया Nord 5 – जानिए इसकी खूबियाँ

7000mAh बैटरी और 50MP कैमरे के साथ आया Nord 5 – जानिए इसकी खूबियाँ

By Abhishek Paswan –  9 July 2025

OnePlus Nord 5 मॉडल officially लॉन्च हो गया है, Nord 4 मॉडल के बाद Nord 5 में कई सारे बदलाव देखने को मिल रहे हैं, जैसे की बड़ी बैटरी, नया प्रोसेसर और सेल्फी कैमरा को भी क्लेरिटी दी गई है। चलिए विस्तार से जानते हैं कि OnePlus Nord 5 में क्या-क्या खूबियां दी गई है 

OnePlus Nord 5 के specs क्या है? 

इसकी specs की बात की जाए तो, यह फोन 6.8-इंच  बड़े screen साइज, AMOLED के साथ आता है, जिसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट है, इसमें Qualcomm Snapdragon 8 gen 3 का चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जो कि 8GB + 256GB, 12GB + 256GB और 12GB + 512GB स्टोरेज के साथ आता है, जिससे फोन की परफॉर्मेंस काफी फास्ट और स्मूद रहती है। कैमरा को देख तो पीछे की तरफ 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है, जबकि आगे की तरफ 50MP का फ्रंट कैमरा शानदार सेल्फी और अनुभव देता है।  

यह फोन Android 15 पर आधारित OxygenOS 15 पर चलता है और 7000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है, जो 100W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है, जिससे सिर्फ 30 मिनट में ही 80% तक चार्ज हो जाता है। इसमें 5G सपोर्ट, Bluetooth 5.2, डुअल सिम, USB Type-C पोर्ट और जैसे सभी लेटेस्ट फीचर्स शामिल हैं।  

Nord 4 की तुलना में Nord 5 में काफी सारे बदलाव देखे जा सकते है. 

Nord 4 की तुलना में Nord 5 में काफी सारे बदलाव देखे जा सकते है. 

Specs

OnePlus Nord 5

OnePlus Nord 4

Processor

Snapdragon 8s Gen 3

Snapdragon 7 Plus Gen 3

Battery

7,000 mAh, 80–100 W fast charging

5,500 mAh, 100 W fast charging

Display Size & refresh rate

6.83″ and AMOLED, up to 144” Hz” 

6.74 and 120 Hz referesh rate

Selfi camera

50MP

16MP

Price 

₹31,999 

₹29,999 

पड़ने के लिए धन्यवाद!

Recent Posts

About Author :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.