Reliance JIO ने अपने ग्राहकों के लिए लाया नया 5G plans  

Reliance JIO ने अपने ग्राहकों के लिए लाया नया 5G plans  

By Abhishek Paswan –   4 July  2024

रिलायंस जिओ अपनी ग्राहकों के लिए कुछ ना कुछ नया लता रहता हैं और हाल ही में लोगों के लिए एक नया 5G प्लान लेकर आया है 2 साल मुफ्त 5G सर्विस देने के बाद अब यह सारे टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी ग्राहकों से मोटी रकम लेने के लिए नई 5G प्लांस लॉन्च कर दिया है 

क्या 4G प्लान में फ्री नहीं मिलेगा 5G सर्विस?

आपको यह स्पष्ट कर दे की 5G services आपको 4G प्लांस में ही मिलेगा, इसके लिए एक रुपए एक्स्ट्रा नही देना पड़ेगा। 

5G प्लांस की कीमत क्या हो सकते है? 

खबरों की माने तो 5G प्लांस की कीमत 4G प्लांस की कीमत में ही मिलेगा पर उसके लिए आपको नया प्लान के हिसाब से रिचार्ज करना पड़ेगा, और यह भी बता दे आपको की 5G इस्तेमाल करने के लिए कंपनी ने कोई नया 5G प्लांस नही लॉन्च किया है बल्कि पहले वाले प्लांस को अपग्रेड किया है। 

Image credit :- Reliance Jio

5G का रिचार्ज कितने का है Jio? 

नए प्लांस के मुताबिक अगर unlimited 5G इस्तेमाल करना है तो उसके लिए Jio कंपनी ने नया प्लांस लॉन्च किया है। 

अब 2GB प्रति दिन वाले प्लान में ही unlimited 5G का इस्तेमाल कर पाएंगे जिसकी कीमत 299 है जो की सिर्फ एक महीने की वैलिडिट के साथ आता है, 2GB प्रति दिन वाली एक और प्लान है जिसकी कीमत  533 है और इसकी वैधता 2 महीने की है और आखिर में 2GB प्रति दिन  जिसकी कीमत  ₹719 रुपए है जिसकी  

पड़ने के लिए धन्यवाद!

Recent Posts

About Author :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.

Reliance Jio भी भारत में लाने जा रहा है  Starlink जैसा सैटलाइट इंटरनेट सर्विस 

Reliance Jio भी भारत में लाने जा रहा है  Starlink जैसा सैटलाइट इंटरनेट सर्विस 

By Abhishek Paswan –   5 June 2024

Image credit :- WhatsApp

खबरों की माने तो रिलायंस जिओ जो की एक टेलीकॉम कंपनी है जल्द ही भारत में सैटलाइट इंटरनेट सर्विस लाने जा रहा है माना यह भी जा रहा है कि एलोन मस्क के स्टरलिंक और अमेजॉन कंपनी को टक्कर देने के लिए रिलायंस जिओ खुद का अपना सैटलाइट इंटरनेट सर्विस भारत में लॉन्च करने जा रहा है  

रिलायंस जिओ और लक्जमबर्ग सेज में भारत सरकार से सैटेलाइट सर्विस चलाने के लिए क्लीयरेंस ले लिया है 

Orbit connet इंडिया जैसी कंपनी है जिसके साथ रिलायंस जियो और SES मिलकर सैटलाइट इंटरनेट सर्विस विश्व के सबसे बड़े देश में अपने सेवा सुरू करने जा रहे है। 

देखा जाए तो जिस तरह से Elon Musk की कंपनी स्टरलिंक भारत में अपना सैटलाइट इंटरनेट सर्विस शुरू करने के लिए बेचैन है इस तरह से रिलायंस जिओ भी चाहता है कि वह भी जल्द से जल्द अपना सैटलाइट इंटरनेट सेवा भारत में लॉन्च करें

फिलहाल अभी तक कंपनी द्वारा किसी तरह की सैटेलाइट  इंटरनेट सेवा देने के लिए ग्राहकों को कितना कीमत चुकाना पड़ेगी इसकी पुष्टि नहीं की गई है पर आने वाले दिन में इसकी भी जानकारी कंपनी द्वारा दी जाएगी 

पड़ने के लिए धन्यवाद!

Recent Posts

About Author :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.

इस दिवाली Jio ने लॉन्च किया JioPhone Prima

इस दिवाली Jio ने लॉन्च किया JioPhone Prima

By Abhishek Paswan –  11 November 2023

रिलायंस जिओ ने इस दिवाली के मौके पर फिर से एक नया फीचर फोन भारत में लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम है JioPhone Prima है।

JioPhone Prima भारत में लॉन्च हो गया है, और इसे Reliance store, amazon store से खरीद भी सकते है। खबरों की माने तो इस फोन की कीमत करीब ₹2500 है।

JioPhone Prima का फीचर क्या है?

इस फोन में KaiOS operating system देखने को मिलता है, 512MB RAM & 128GB स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। 0.3MP का main कैमरा, LED torch, FM radio, 2.4inch डिस्प्ले साइज, 4G नेटवर्क, Single SIM, bluetooth 5.0, और 1800mAh बैटरी के साथ आता है।

इस फोन में YouTube,  WhatsApp, Facebook, Google assistant, जैसे एप्लीकेशन को भी चला सकते हैं।

इसकी कीमत क्या है?

JioPhone Prima की कीमत ₹2,599 है, और इसे Reliancedigital या फिर Amazon से खरीद सकते हैं।

पड़ने के लिए धन्यवाद!

About Author :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.

Jio Book हुआ लाँच, बेहतरीन फीचर्स और कम कीमत के साथ

Jio Book हुआ लाँच, बेहतरीन फीचर्स और कम कीमत के साथ

By Abhishek Paswan –  2 November 2022

Image credit :- Jio

विशेष बिंदु:-

  • 2GB RAM + 32GB स्टोरेज के साथ आता है।
  • बस 16 हजार के रेट में मिल रहा है, जिओ बुक।

रिलायंस जिओ ने  जिओ लैपटॉप यानी जियो बुक को बाजार में उतार दिया है जिसे लेकर लोग काफी उत्सुक है, 

क्योंकि कंपनी का कहना है कि जिओ बुक खासकर स्टूडेंट्स और ऑफिस को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। तो चलिए जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत

इसका कीमत क्या है?

इसकी कीमत ऐसे तो ₹35,605 है, पर आप इसे ₹15,799 डिस्काउंटेड कीमत में भी मिल जाएगा।

 

Image credit :- Jio

इसका स्पेसिफिकेशन क्या है?

क्वालकॉम स्नैपड्रेगन ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ Jio OS पर काम करता है।

2GB रैम + 32GB स्टोरेज है जिसे 128GB तक बढ़ाया भी जा सकता है।

वाईफाई, ब्लूटूथ v5.0, 2MP वेब कैमरा, और jioblue कलर में उपलब्ध है। 11.6 इंच डिस्पले साइज, के साथ 1366×768p का रेजोल्यूशन भी है।

इसकी लंबाई 27.7cm, चौड़ाई 18.86cm, 1.72cm मोटाई और 1500 ग्राम का है। 

एक HDMI पोर्ट के साथ दो USB पोर्ट्स और 5000mAh का बैटरी भी दिया गया हैं।

बॉक्स में क्या है?

बॉक्स में जिओ बुक, कुछ दस्तावेज के साथ 1 साल का वारंटी कार्ड और चार्जर देखने को मिलता है।

पड़ने के लिए धन्यवाद!

लेखक के बारे मे :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.

दशहरा के मौके पर Jio ने लॉन्च किया अपना 5G सेवा

दशहरा के मौके पर Jio ने लॉन्च किया अपना 5G सेवा

By Abhishek Paswan –  5 अक्तूबर, 2022

Image credit :- Jio

खास बातें:-

  • जिओ ने 5अक्टूबर से लाइव किया अपने 5G सेवा।
  • भारत के चार शहरों में आप उठा पाएंगे जिओ 5G का आनंद।

खबरों की माने तो 5 अक्टूबर को रिलायंस जिओ ने अपना 5G नेटवर्क को भारत में दशहरा के मौके पर लाँच कर दिया है वह भी Jio true 5G के नाम से, चलिए विस्तार से जाने…

Jio 5G का सेवा कैसे ले?

जिओ 5G का आनंद उठाने के लिए सबसे पहले आपके पास एक 5G स्मार्टफोन होना जरुरी है, आपको यह भी बता दे कि जिओ 5G का सेवा लेने के लिए आपको कोई भी सिम खरीदने की जरूरत नहीं है, मौजूदा 4G सिम में ही आप 5G का सेवा ले पाएंगे।

Image credit :- Jio

अपने फोन में Jio 5G को कैसे शुरू करें:-

Jio के 5G सेवा लेने के लिए स्टेप्स को फॉलो करें:-

Android यूजर्स कैसे करें:-

1. सबसे पहला अपने मोबाईल सेटिंग को ओपन कीजिए।

2. ओपन करने के बाद नेटवर्क एंड इंटरनेट ( settings > network & internet) पर क्लिक कीजिए ध्यान रहे कि अलग-अलग फोन में इंटरनेट या फिर नेटवर्क का ऑप्शन भी देखने को मिल सकता हैं।

3. उसके बाद आपको अपने जिओ सिम का चयन करना है, और फिर प्रिफर्ड नेटवर्क (preferred network) या फिर नेटवर्क मोड (network mode) जो भी आपके फोन में ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करके 5G का चयन करें।

4. नेक्स्ट स्टेप है अपने मोबाइल फोन में जिओ ऐप को इंस्टॉल करें या फिर पहले से इंस्टॉल हो तो उसे ओपन करें। ओपन करने के बाद यहां पर आपको जिओ वेलकम ऑफर देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करें।

5. आखिर में क्लिक करने के बाद जिओ चेक करेगा कि आपका फोन 5G सपोर्ट करता है या फिर नहीं, और फिर आपके फोन में 5G इनेबल हो जाएगा। 5G सेवा का इस्तेमाल करने के लिए आपको 239 रुपए का रिचार्ज भी करना पड़ेगा।

iPhone यूजर्स कैसे करें:-

1. सबसे पहला अपने मोबाईल सेटिंग को ओपन कीजिए।

2. ओपन करने के बाद मोबाइल डाटा पर क्लिक कीजिए आगे वाइस & डाटा (settings> mobile data > voice & data) पर क्लिक करें, और आखिर में 5G का चयन करें।

3. उसके बाद Jio 5G नेटवर्क को इनेबल करने के लिए। फिर से जिओ ऐप को ओपन कीजिए ओपन करने के बाद जिओ वेलकम ऑफर पर क्लिक कीजिए।

4. आखिर में जिओ जिओ चेक करेगा कि आपका फोन 5G सपोर्ट करता है या नहीं, अगर सपोर्ट करता होगा तो फिर आपको ₹239 का रिचार्ज भी करना पड़ेगा।

Jio 5G किन शहरों में लॉन्च हुआ है?

जिओ ने अब तक सिर्फ 4 शहरों में यह अपने 5G सेवा को शुरू किया है उन शहरों के नाम है दिल्ली मुंबई कोलकाता और वाराणसी

JIO 5G Plans क्या है?

कंपनी के अनुसार जिओ ने अभी तक कोई भी ऑफिशियल 5G के लिए प्रीपेड या पोस्टपेड प्लान नहीं लाया है। अगर आपको 5G सेवा लेना है तो आपको सिर्फ 239 रुपए का जिओ वेलकम ऑफर का रिचार्ज करना पड़ेगा।

JIO 5G वेलकम ऑफर क्या है?

जिओ 5G वेलकम ऑफर के जरिए आप जिओ के 5G सेवा को अपने फोन में इस्तेमाल कर सकते हैं उसके लिए आपको ₹239 का रिचार्ज करना पड़ेगा।

Image credit :- Jio

Jio 5G का इंटरनेट स्पीड क्या है?

कंपनी के मुताबिक जिओ 5G का डाउनलोड स्पीड 1GB/s है, वही अपलोड स्पीड की बात करें तो 700 MB/s से लेकर 800 MB/s देखने को मिलता है।

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

लेखक के बारे मे :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.