Microsoft Copilot हुआ Android के लिए लॉन्च – ऐसे करे डाउनलोड

Microsoft Copilot हुआ Android के लिए लॉन्च – ऐसे करे डाउनलोड

By Abhishek Paswan –   27  December 2023

हम सभी जानते हैं कि Bing Chat ai का नाम बदलकर माइक्रोसॉफ्ट ने इसका नाम Microsoft Copilot रख दिया है। Microsoft Copilot भी ChatGPT की तरह एक AI Chatabot है जिसके मदद से कई सारे सवालों के जवाब चुटकियो में मिल जाते हैं।

माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन ने Microsoft Copilot को सिर्फ windows के लिए ही रिलीज किया था, और हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट ने इसे एंड्रॉयड यूजर्स यानी एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर भी लॉन्च कर दिया है ताकि यूजर्स Microsoft Copilot को अपने मोबाइल फोन में  भी चला पाए।

Microsoft Co-pilot क्या है?

Microsoft Co-pilot एक chatbot AI है, बिल्कुल OpenAI के ChatGPT की तरह जिसके जरिए यूजर्स किसे भी सवाल के जवाब को पा सकते है। जहाँ ChatGPT में सिर्फ सवालों के जवाब पा सकते है जो की सिर्फ 2021 तक सीमित है, और लेटेस्ट जवाबों के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान भी लेना पड़ता है। वही दूसरी तरफ  Microsoft Co-pilot बिल्कुल ही मुफ्त है जिससे अनलिमिटेड सवाल और जवाब कर सकते हैं और उसके साथ ही साथ AI image को भी बना सकते है।

Microsoft copilot को android फोन में कैसे डाउनलोड करें?

Steps को follow करें:-

1. सबसे पहले Google Play स्टोर को अपने फोन में खोले।

2. दूसरा step है, Microsoft copilot सर्च कर और फिर उसका चयन करें। 

3. तीसरा स्टेप है, आखिर मे Microsoft copilot एप आपके फोन मे डाउनलोड हो जाएगा। 

पड़ने के लिए धन्यवाद!

Recent Posts

About Author :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.