#StopVivekBindra हो रहा है वायरल – जाने क्या है मामला?

#StopVivekBindra हो रहा है वायरल – जाने क्या है मामला?

By Abhishek Paswan –   15 December 2023

सोशल मीडिया की दुनिया में कभी भी कुछ भी वायरल हो सकता है या फिर उसे वायरल किया जा सकता है। हाल ही में #StopVivekBindra सभी सोशल मीडिया एप्लीकेशन जैसे की यूट्यूब, ट्विटर, इंस्टाग्राम, थ्रेड्स इत्यादि में देखने को मिल रहा है। #StopVivekBindra क्या है?, VivekBindra कोन है? #StopVivekBindra क्यों हो रहा है वायरल? इन सभी चीजों के बारे में इस लेख में विस्तार से जानेंगे।

#StopVivekBindra क्या है?

#StopVivekBindra एक trending hashtag है, जो की पूरी सोशल मीडिया एप्लीकेशन पर तबाही मचा रहा है। यह hashtag संदीप महश्वरी ने लोगों के साथ शेयर किया है और कहां है कि  इस हैशटैग को ज्यादा से ज्यादा वायरल करना है।

पूरा मामला क्या है?

इस कहानी की शुरुआत 11 दिसंबर 2023 संदीप महेश्वरी जो की एक यूट्यूबर  है उनके एक वीडियो “The Big Scam” से ये बावल शुरू होता है। “The Big Scam” के वीडियो में के वीडियो के अंत में देखा जा सकता है कि कुछ युवा लड़का बिजनेस कोर्स को स्कैम बताता है। युवा कहता है – “मैंने भी इस कोर्स को खरीदा था, जिस की कीमत 50 हजार रूपए है, पर इस बिजनेस कोर्स को खरीदने के बाद मैंने अब तक ₹1 भी नहीं कमाया है, और जब थक हार कर कंपनी से रिफंड की बात की तो उन्होंने मुझे कहा कि तुम इस कोर्स को किसी और को बेचकर 30% कमीशन कमा लो जिससे तुम्हारा पैसा वापस मिल जाएगा।

संदीप माहेश्वरी कहते हैं – ₹50000 का कोर्स, कौन बेच रहा है?

युवा कहता है – “वह बहुत ही बड़े बिजनेस कोच है.

संदीप माहेश्वरी कहते हैं – क्या वह भारत के हैं?

युवा कहता है – जी है।

इन सब बातचीत के बाद सीधा निशाना बिजनेस कोच डॉक्टर विवेक बिंद्रा पर जाता है जिन्होंने इस वीडियो को देखने के बाद एक लीगल नोटिस भी संदीप महेश्वरी जी को भेजता है।

इन सभी के बीच एक बड़ा महायुद्ध विवेक बिंद्रा बनाम संदीप महेश्वरी देखने को मिल रहा है जिसमें संदीप महेश्वरी को ज्यादा ईमानदार बताया जा रहा है।

इसी बीच विवेक बिंद्रा badabusiness.com के मलिक और सीईओ एक लाइव यूट्यूब पर करते हैं जिसमे वो संदीप महेश्वरी को एक फेस टू फेस चैलेंज करते हैं कि “चलो भाई अगर तुम में दम है तो तुम मुझे अपने स्टूडियो में बुलाओ या फिर मैं तुम्हें अपने स्टूडियो में बुलाता हूं और सामने बैठ कर बातें करते हैं”

इसके प्रतिक्रिया में संदीप महेश्वरी जी भी एक वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करते हैं जिसमें कुछ लोगों के साथ बैठकर या बातचीत करते हैं कि विवेक बिंद्रा सच में फ्रॉड है या फिर नहीं।

इस वीडियो में पूरी तरह देखा जा सकता है कि संदीप महेश्वरी जी विवेक बिंद्रा को बहुत सारी चीजों में घेरते हैं, और बहुत सारे विवेक बिंद्रा के सवालों के जवाब भी देते हैं।

अगर आप भाई ₹50 के फोटो को ₹20000 में  बेचते हैं तो क्या यह legal है और मैं 50000 का बेचता हूं तो या illegal है।

 इस सवाल का जवाब संदीप महेश्वरी जी देते हैं कि मैं जो ₹20000 के फोटोस को बेचता हूं क्या आप में से किसी ने खरीदी?

आप में से किसी ने भी मेरे फोटोस को नहीं खरीदते हैं यह बड़ी-बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी जिनका टर्नओवर हजार करोड़ के आसपास है वह यह या फोटोस को खरीदने हैं क्योंकि उन्हें यह फोटोस को बनाने में 5 से 10 लख रुपए लगेंगे जो हम करके उन्हें कम पैसे में देते हैं ताकि उनका और हमारा साथ में फायदा हो सके।

इन सभी के बीच आखिर में वीडियो में संदीप महेश्वरी विवेक बिंद्रा पर कई सारे आरोप लगाते हैं और उनके आईबीसी प्रोग्राम को जो कि उनका बिजनेस कोर्स है उसे एक स्कैन बताते हैं।

और लोगों से कहते हैं कि #StopVivekBindra हैशटैग को पूरे सोशल मीडिया में वायरल करो ताकि इस तरह के स्कैम्स को रोका जा सके।

पड़ने के लिए धन्यवाद!

Recent Posts

About Author :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.