Windows 23H2 update रिलीज – जाने नया क्या है?

Windows 23H2 update रिलीज – जाने नया क्या है?

By Abhishek Paswan –  01 November 2023

Microsoft ने windows 11 23H2 अपडेट लॉन्च कर दिया है, इस अपडेट में कई सारे नए फीचर्स माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 11 में लाया हैयह अपडेट अब तक का सबसे बड़ा अपडेट हैतो चलिए इन सारे अपडेट्स के बारे में विस्तार से जानें 

Microsoft Photos app AI tool  माइक्रोसॉफ्ट ने Microsoft Photos एप में कई एक नया AI फीचर जोड़ा हैइस फीचर का नाम हैबैकग्राउंड ब्लर रिंग जिसके जरिए कोई भी फोटो का बैकग्राउंड को ब्लर किया जा सकता है।  

इसे कैसे करें? 

1. सबसे पहले माइक्रोसॉफ्ट फोटोस ऐप को खोलें।  

2. दूसरा स्टेप है जीस भी फोटो में आप बैकग्राउंड ब्लर करना चाहते हैं, उस फोटो को डबल क्लिक करके माइक्रोसॉफ्ट फोटोज ऐप से खोलें 

3. तीसरा स्टेप है फिर एडिट मेनू पर क्लिक करें और फोटो एडिट सेक्शन में आ जाए, और ऊपर में background blur का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करें। 

इस तरीके से कोई भी फोटो के बैकग्राउंड को ब्लर कर सकते हैंब्लर यानी धुंधला कर सकते हैंध्यान रहें –  

Image credit :- Windows11 (YouTube channel)

हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट में Ms Paint में भी एक नया AI tool फीचर ऐड किया है जिसका नाम है को क्रिएटर या फिर दिल्ली जिसके जरिए आपकी किसी भी फोटोस में किसी भी फोटो को एक अलग सा रूप एक अनोखा रूप दे सकते हैं हालांकि यह फीचर सभी के लिए उपलब्ध नहीं है और आने वाले दिन में जल्दी उपलब्ध होगा 

माइक्रोसॉफ्ट ने भी Outlook को एक नया अपडेट दिया है जिसमें कैलेंडर पीपल और माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के कई सारे ऐप्स एक साथ देखने को मिलते हैं इसने अपडेट में नई ईमेल को सेंड करना ग्रुप बनाना नोट्स बनाना जंक ईमेल डिलीटेड आइटम्स को रिकवर करने जैसे नए फीचर्स को ऐड किया गया है

Windows copilot नया AI टूल है जिसे माइक्रोसॉफ्ट ने लोगों के लिए प्रीव्यू बिल्ड में लॉन्च किया है। इस फीचर की मदद से कई सारे काम जैसे की किसी ऐप को खोलना हो गाना बजाना हो किसी पेज किसी आर्टिकल का समरी लेना हो बनाना हो जैसे चीज को जैसे चीजों को को पायलेट्स की मदद से किया जा सकता है 

कैसे करें इस्तेमाल?

Windows copilot का उपयोग करना काफी आसान है, इसके लिए स्टेप्स को फॉलो करें:- 

1. सबसे पहले Windows copilot को खोले जो की खुलने के बाद राइट हैंड साइड राइट साइड स्क्वायर राइट साइड में देखने को मिलेगा

2. दूसरा स्टेप है, नए फीचर के मुताबिक अब लिखने के साथ ही साथ बोलकर भी को पायलट को कमान दिया जा सकता है  

3. तीसरा स्टेप है, जैसे की –  enable dark mode ( ऐसा लिखने या बोलने पर को पायलट डार्क मॉड को चालू कर देगा), summarize the page (ऐसा कहने पर जो भी लेख webpage में खुला होगा उसे सनराइज कर देगा), make it a rose (ऐसा कहने पर एक गुलाब का फूल गुलाब का फूल का चित्र देखने को मिलेगा)  

इस तरह से विंडो को पायलट से कई सारे काम कराया जा सकता है।  देखा जाए तो cortana जो कि माइक्रोसॉफ्ट का आई असिस्टेंट था वह भी यह सारे काम करता था हालांकि कोरटाना को माइक्रोसॉफ्ट ने अभी बंद कर दिया है 

पड़ने के लिए धन्यवाद!

Recent Posts

About Author :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.