Windows 12 कब होगा लॉन्च? – जाने सबकुछ

Windows 12 कब होगा लॉन्च? – जाने सबकुछ

By Abhishek Paswan –  23 November 2023

Windows 11 के बाद Windows का नेक्स्ट जेनरेशन operating system – Windows 12 जल्द ही आ रहा है। क्या होगा windows 12 में? Windows 12 कैसा होगा? और Windows 12 कब लॉन्च होगा? इन सारे सवालों का जवाब इस ब्लॉक में हम आपके साथ शेयर करेंगे।

Microsoft  Windows का इतिहास देखा जाए तो Windows Vista के बाद Windows XP और फिर Windows 7 और Windows 10 ज्यादा लोकप्रिय और ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला OS है।  वही दूसरे तरफ विंडोज 8 और विंडोज 11 असफल रहा, दूसरी भाषा में कहे तो लोगों के बीच ज्यादा लोकप्रिय और ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला OS नही बन सका। 

खबरों की माने तो Windows 12 नेक्स्ट जेनरेशन ऑपरेटिंग सिस्टम AI पर आधारित हो सकता है जिसमें कई सारे AI फिचर्स के साथ देखने को मिल सकता है। यह भी माना जा रहा है कि Windows 12 अगले साल जून या जुलाई के महीने में लॉन्च किया जा सकता है। नए बेहतरीन फीचर्स के साथ एक नया लुक भी windows 12 को दिया जा सकता है, जिसमें कई सारे नए डिफॉल्ट ऐप्स, features, और floating taskbar भी हो सकता है।

Winodws 11 की असफलता के बाद windows 12 एक टर्निंग प्वाइंट भी साबित हो सकता है। सूत्रों की माने तो windows 12 बहुत ही खास और फास्टेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम डेस्कटॉप लैपटॉप्स के लिए रिलीज किया जाएगा।

पड़ने के लिए धन्यवाद!

Recent Posts

About Author :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.