X (ट्विटर) पड़ा ठप, हुआ लाखों का नुकसान
By Abhishek Paswan – 21 December 2023

X (जिसे हम twitter के नाम से जानते है) पड़ा ठप, आज गुरुवार के दिन करीब सुबह 11:30 बजे X यानी Twitter वेबसाइट हुआ ठप ।वेबसाइट डाउन होने के कारण कई सारे यूजर्स ने #TwitterDown को ट्विटर पर trend कर दिया।
लोगों का कहना था कि ट्विटर सुबह की 11:30 बजे से बंद बंद हो गया है ना ही वेबसाइट, ना ही ऐप, और ना ही किसी तरह के पोस्ट वीडियो को देखा जा सकता है सब कुछ बंद हो चुका है।

खबरों की माने तो X में ट्रेंडिंग टॉपिक को देखा जा सकता है, login किया जा सकता है, वही Account का नाम भी दिख रहा हैं पर किसी तरह का पोस्ट और feeds नही काम कर रहा है।
Twitter Space और Direct मैसेज भी चल रहा है, पर वही यूजर्स कोई भी ट्वीट को नही देख पा रहे हैं।
ठप होने की सूचना मिलते ही ट्विटर ने इस पर काम शुरू कर दिया और जल्द से जल्द लोगों को भरोसा दिलाया कि ट्विटर पहले जैसे सम्मानित स्थिति में जल्द ही लोगों के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
पड़ने के लिए धन्यवाद!
Recent Posts

7000mAh बैटरी और 50MP कैमरे के साथ आया Nord 5 – जानिए इसकी खूबियाँ



Motorola Edge 60 Pro लॉन्च हुआ धाकड़ फीचर्स के साथ, जाने क्या है खास
About Author :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write articles related to newly launched technology, gadgets & internet information.