Adobe Premiere Pro को free में कैसे डाउनलोड करें
By Abhishek Paswan – 1 July , 2022

ख़ास बातें –
Adobe Premiere Pro एक Video Editing software है, जिसके मदद से हम वीडियो को प्रोफेप्रोफेशनली एडिट कर सकते है।
देखा जाए तो, Adobe Premiere Pro सबसे ज्यादा एडिटिंग इंडस्ट्री में इस्तेमाल किए जाने वाला सॉफ्टवेयर में से एक है जो की adobe कंपनी द्वारा निर्मित है।
Adobe Premiere Pro के फिचर्स :-
Best फिचर्स
- इसमें वीडियो को एडिट किया जा सकता है।
- फोटो, वीडियोस, ग्राफिक्स को इंसर्ट करके उसे और भी अच्छे तरह से निखार सकते है।
- वीडियो को trim, split, select, crop, rotate और move किया जा सकता है।
- Transition को वीडियो के बीच में डाल कर वीडियो को और भी खूबसूरत बनाया जा सकता है।
Advanced फिचर्स
- इसमें custom animation भी बनाया जा सकता है।
- 2D + 3D Graphics को भी सपोर्ट करता है।
- Chroma Key जैसे फिचर्स को भी इस्तेमाल किए जा सकता है।
- Audio को edit, mix एवं noise reduce भी किया जा सकता हैं।
- Blurring, custom Blurring, motion blurring जैसे फिचर्स भी उपलब्ध है।
देखा जाए तो इस सॉफ्टवेयर में वो सारे फिचर्स उपलब्ध है, जो एक प्रोफेशनल एडिटर चाहता है।
इस सॉफ्टवेयर को विंडोज और मैक ऑपरेटिंग सिस्टम में इस्तेमाल किया जा सकता है।
Adobe Premiere Pro के latest version यानी Adobe Premiere Pro 2021 को install करने के लिए कम से कम आपके पास 8GB RAM + 18GB स्टोरेज होना चाहिए।
अगर आपको Adobe Premiere Pro के सारे फिचर्स को मुफ्त में इस्तेमाल करना है तो आपको इसका premium version खरीदना पड़ेगा, नहीं तो डाउनलोड करने के बाद आप इसके premium वर्जन को सिर्फ एक महीने ही चला पाएंगे।
अभी इसे ऑफिशियल साइट से डाऊनलोड करें।
अगर बिना एक पैसे खर्च किया आप इसे हमसे के लिए इस्तेमाल करना चाहते है, तो आप इसका crack वर्जन नीचे दिए गए link पर क्लिक कर के download कर सकते है।
धन्यवाद
Recent Posts


ChatGPT Search को अपने वेब ब्राउजर में कैसे इस्तेमाल करें

Gemini Live हुआ उपलब्ध सभी डिवाइसेज में, ऐसे करे इस्तेमाल

Climpchamp बस एक मिनिट में बनाए AI के जरिए बेहतरीन वीडियो
About Author :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write articles related to newly launched technology, gadgets & internet information.