Android 14 में देखने को मिलेगा कई सारे नए फीचर्स
By Abhishek Paswan – 06 September 2023
नमस्कार दोस्तों,
Android 14 beta 5 अभी भी ट्राई मोड पर है, और beta 5 ट्रेल की पूरी सफलता के बाद Android 14 गूगल द्वारा लोगों के लिए लॉन्च कर दिया जाएगा।
Android 14 में नया क्या है?
Font scaling – Android 14 में अब fonts को 200% तक बढ़ाया जा सकता है यानी अगर आपको छोटे fonts देखने में परेशानी है तो आप उन fonts को 200% तक बढ़ा सकते हैं।
Battery consumption – Android 14 ऐसे डिजाइन किया गया है की ज्यादा से ज्यादा बैटरी को चला सके, background running apps को रोक सके, screen brightness adjust कर सके।
Partial screen recording – Partial मतलब screen के कुछ भाग को रिकॉर्ड करने लेकिन ऐसा नहीं है, यह पर इसका मतलब है की कोई selected app का स्क्रीन recording करना, यानी अब partial screen recording किया जा सकता है।
Lock screen custom – नया android वर्जन में अब lockscreen को अपने हिसाब से customize कर सकते है। Lockscreen में घड़ी, most used apps, notification और पसंदीदा wallpaper लगा कर खुदबसूरत बना सकते है।
Charging pill – जब भी आप अपने फोन को चार्जर से कनेक्ट करेंगे तो अब एक नया charging UI देखने को मिलेगा। इस UI का एक झलक नीचे तस्वीर में देख सकते है।
Sharing – रोजाना हम फोटो, वीडियो, एप्स, लोगो के साथ सांझा करते है, इस sharing activity को और भी तेज android 14 में बनाया गया है।
Clone apps – Android के नए फीचर के मदद से अब किसी भी app का clone यंज duplicate app बना सकते हैं।
Camera or Screen Flashing – अब नोटिफिकेशन को हम कैमरा flashing या फिर screen Flashing से देख पाएंगे यानी जब भी हमारे फोन में कोई notification आएगा तो हम Camera या Screen Flashing फीचर को चालू करके notify हो पाएंगे।
पड़ने के लिए धन्यवाद!
Recent Posts
ChatGPT Search को अपने वेब ब्राउजर में कैसे इस्तेमाल करें
Gemini Live हुआ उपलब्ध सभी डिवाइसेज में, ऐसे करे इस्तेमाल
Climpchamp बस एक मिनिट में बनाए AI के जरिए बेहतरीन वीडियो
About Author :-
Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write articles related to newly launched technology, gadgets & internet information.