Starlink जल्द ला रहा है, Direct to Cell नेटवर्क
By Abhishek Paswan – 25 October 2023
हम सभी जानते हैं की Starlink कंपनी Mr. Elon Musk की है, और Musk जी काफी नए चीजों को लाना और इंप्लीमेंट करना पसंद करते हैं। इसी तरह से cellular network कंपनी को टक्कर देने के लिए खुद का Direct to Cell नेटवर्क लाने जा रहे हैं।
खबरों के मुताबिक Starlink और T-Mobiles साथ मिलकर जल्द ही Direct to Cell नेटवर्क लाने जा रहा है जिसके जरिए कोई भी फोन जो LTE सपोर्ट करता है वह भी इस सेवा का उपयोग कर पाएगा।
देखा जाए तो ऐसा पहली बार हो रहा है कि हम अपने फोन में text message, voice call और internet surfing जैसे सर्विसेज सीधा सेटेलाइट के मदद से कर पाएंगे।
T-Mobiles और Starlink दोनों ने कई साल पहले यह ऐलान किया था कि “हम लोगों को Direct to Cell कनेक्टिविटी का सेवा 2024 के शुरुआती दौर से और 2025 के अंत तक कई लोगों तक इस सेवा को पहुंचाया जाएगा”
Starlink कंपनी के प्रवक्ता का यह भी कहना है Direct to Cell सेवा लोगों तक पहुंचना है तो हमें हर महीने 12 फ्लाइट्स (satellite) और हर साल 144 फ्लाइट्स (satellite) लॉन्च करना पड़ेगा जो की काफी चुनौती भरा रहेगा।
माना जा रहा है की 2024 में Direct to Cell उपभोक्ताओं के लिए लांच कर दिया जाएगा जिसमें टेक्स्ट सर्विसेज शामिल होगा। हालांकि यह सेवा कई सारे देशों में लॉन्च किया जाएगा, लेकिन टी मोबाइल्स के साथ मिलकर यह सेवा सबसे पहले यूनाइटेड स्टेट्स में देखा जा सकता है, और लोगों के लिए ये बिल्कुल मुफ्त होगा।
पड़ने के लिए धन्यवाद!
Recent Posts
Gemini Live हुआ उपलब्ध सभी डिवाइसेज में, ऐसे करे इस्तेमाल
Climpchamp बस एक मिनिट में बनाए AI के जरिए बेहतरीन वीडियो
About Author :-
Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write articles related to newly launched technology, gadgets & internet information.