Microsoft Copilot हुआ Android के लिए लॉन्च – ऐसे करे डाउनलोड

Microsoft Copilot हुआ Android के लिए लॉन्च – ऐसे करे डाउनलोड

By Abhishek Paswan –   27  December 2023

हम सभी जानते हैं कि Bing Chat ai का नाम बदलकर माइक्रोसॉफ्ट ने इसका नाम Microsoft Copilot रख दिया है। Microsoft Copilot भी ChatGPT की तरह एक AI Chatabot है जिसके मदद से कई सारे सवालों के जवाब चुटकियो में मिल जाते हैं।

माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन ने Microsoft Copilot को सिर्फ windows के लिए ही रिलीज किया था, और हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट ने इसे एंड्रॉयड यूजर्स यानी एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर भी लॉन्च कर दिया है ताकि यूजर्स Microsoft Copilot को अपने मोबाइल फोन में  भी चला पाए।

Microsoft Co-pilot क्या है?

Microsoft Co-pilot एक chatbot AI है, बिल्कुल OpenAI के ChatGPT की तरह जिसके जरिए यूजर्स किसे भी सवाल के जवाब को पा सकते है। जहाँ ChatGPT में सिर्फ सवालों के जवाब पा सकते है जो की सिर्फ 2021 तक सीमित है, और लेटेस्ट जवाबों के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान भी लेना पड़ता है। वही दूसरी तरफ  Microsoft Co-pilot बिल्कुल ही मुफ्त है जिससे अनलिमिटेड सवाल और जवाब कर सकते हैं और उसके साथ ही साथ AI image को भी बना सकते है।

Microsoft copilot को android फोन में कैसे डाउनलोड करें?

Steps को follow करें:-

1. सबसे पहले Google Play स्टोर को अपने फोन में खोले।

2. दूसरा step है, Microsoft copilot सर्च कर और फिर उसका चयन करें। 

3. तीसरा स्टेप है, आखिर मे Microsoft copilot एप आपके फोन मे डाउनलोड हो जाएगा। 

पड़ने के लिए धन्यवाद!

Recent Posts

About Author :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.

X (ट्विटर) पड़ा ठप, हुआ लाखों का नुकसान

X (ट्विटर) पड़ा ठप, हुआ लाखों का नुकसान

By Abhishek Paswan –   21  December 2023

X (जिसे हम twitter के नाम से जानते है) पड़ा ठप, आज गुरुवार के दिन करीब सुबह 11:30 बजे X यानी Twitter वेबसाइट हुआ ठप ।वेबसाइट डाउन होने के कारण कई सारे यूजर्स ने #TwitterDown को ट्विटर पर trend कर दिया।

लोगों का कहना था कि ट्विटर सुबह की 11:30 बजे से बंद बंद हो गया है ना ही वेबसाइट, ना ही ऐप, और ना ही किसी तरह के पोस्ट वीडियो को देखा जा सकता है सब कुछ बंद हो चुका है।

खबरों की माने तो X में ट्रेंडिंग टॉपिक को देखा जा सकता है, login किया जा सकता है, वही Account का नाम भी दिख रहा हैं पर किसी तरह का पोस्ट और feeds नही काम कर रहा है।

Twitter Space और Direct मैसेज भी चल रहा है, पर वही यूजर्स कोई भी ट्वीट को नही देख पा रहे हैं।

ठप होने की सूचना मिलते ही ट्विटर ने इस पर काम शुरू कर दिया और जल्द से जल्द लोगों को भरोसा दिलाया कि ट्विटर पहले जैसे सम्मानित स्थिति में जल्द ही लोगों के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

पड़ने के लिए धन्यवाद!

Recent Posts

About Author :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.

#StopVivekBindra हो रहा है वायरल – जाने क्या है मामला?

#StopVivekBindra हो रहा है वायरल – जाने क्या है मामला?

By Abhishek Paswan –   15 December 2023

सोशल मीडिया की दुनिया में कभी भी कुछ भी वायरल हो सकता है या फिर उसे वायरल किया जा सकता है। हाल ही में #StopVivekBindra सभी सोशल मीडिया एप्लीकेशन जैसे की यूट्यूब, ट्विटर, इंस्टाग्राम, थ्रेड्स इत्यादि में देखने को मिल रहा है। #StopVivekBindra क्या है?, VivekBindra कोन है? #StopVivekBindra क्यों हो रहा है वायरल? इन सभी चीजों के बारे में इस लेख में विस्तार से जानेंगे।

#StopVivekBindra क्या है?

#StopVivekBindra एक trending hashtag है, जो की पूरी सोशल मीडिया एप्लीकेशन पर तबाही मचा रहा है। यह hashtag संदीप महश्वरी ने लोगों के साथ शेयर किया है और कहां है कि  इस हैशटैग को ज्यादा से ज्यादा वायरल करना है।

पूरा मामला क्या है?

इस कहानी की शुरुआत 11 दिसंबर 2023 संदीप महेश्वरी जो की एक यूट्यूबर  है उनके एक वीडियो “The Big Scam” से ये बावल शुरू होता है। “The Big Scam” के वीडियो में के वीडियो के अंत में देखा जा सकता है कि कुछ युवा लड़का बिजनेस कोर्स को स्कैम बताता है। युवा कहता है – “मैंने भी इस कोर्स को खरीदा था, जिस की कीमत 50 हजार रूपए है, पर इस बिजनेस कोर्स को खरीदने के बाद मैंने अब तक ₹1 भी नहीं कमाया है, और जब थक हार कर कंपनी से रिफंड की बात की तो उन्होंने मुझे कहा कि तुम इस कोर्स को किसी और को बेचकर 30% कमीशन कमा लो जिससे तुम्हारा पैसा वापस मिल जाएगा।

संदीप माहेश्वरी कहते हैं – ₹50000 का कोर्स, कौन बेच रहा है?

युवा कहता है – “वह बहुत ही बड़े बिजनेस कोच है.

संदीप माहेश्वरी कहते हैं – क्या वह भारत के हैं?

युवा कहता है – जी है।

इन सब बातचीत के बाद सीधा निशाना बिजनेस कोच डॉक्टर विवेक बिंद्रा पर जाता है जिन्होंने इस वीडियो को देखने के बाद एक लीगल नोटिस भी संदीप महेश्वरी जी को भेजता है।

इन सभी के बीच एक बड़ा महायुद्ध विवेक बिंद्रा बनाम संदीप महेश्वरी देखने को मिल रहा है जिसमें संदीप महेश्वरी को ज्यादा ईमानदार बताया जा रहा है।

इसी बीच विवेक बिंद्रा badabusiness.com के मलिक और सीईओ एक लाइव यूट्यूब पर करते हैं जिसमे वो संदीप महेश्वरी को एक फेस टू फेस चैलेंज करते हैं कि “चलो भाई अगर तुम में दम है तो तुम मुझे अपने स्टूडियो में बुलाओ या फिर मैं तुम्हें अपने स्टूडियो में बुलाता हूं और सामने बैठ कर बातें करते हैं”

इसके प्रतिक्रिया में संदीप महेश्वरी जी भी एक वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करते हैं जिसमें कुछ लोगों के साथ बैठकर या बातचीत करते हैं कि विवेक बिंद्रा सच में फ्रॉड है या फिर नहीं।

इस वीडियो में पूरी तरह देखा जा सकता है कि संदीप महेश्वरी जी विवेक बिंद्रा को बहुत सारी चीजों में घेरते हैं, और बहुत सारे विवेक बिंद्रा के सवालों के जवाब भी देते हैं।

अगर आप भाई ₹50 के फोटो को ₹20000 में  बेचते हैं तो क्या यह legal है और मैं 50000 का बेचता हूं तो या illegal है।

 इस सवाल का जवाब संदीप महेश्वरी जी देते हैं कि मैं जो ₹20000 के फोटोस को बेचता हूं क्या आप में से किसी ने खरीदी?

आप में से किसी ने भी मेरे फोटोस को नहीं खरीदते हैं यह बड़ी-बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी जिनका टर्नओवर हजार करोड़ के आसपास है वह यह या फोटोस को खरीदने हैं क्योंकि उन्हें यह फोटोस को बनाने में 5 से 10 लख रुपए लगेंगे जो हम करके उन्हें कम पैसे में देते हैं ताकि उनका और हमारा साथ में फायदा हो सके।

इन सभी के बीच आखिर में वीडियो में संदीप महेश्वरी विवेक बिंद्रा पर कई सारे आरोप लगाते हैं और उनके आईबीसी प्रोग्राम को जो कि उनका बिजनेस कोर्स है उसे एक स्कैन बताते हैं।

और लोगों से कहते हैं कि #StopVivekBindra हैशटैग को पूरे सोशल मीडिया में वायरल करो ताकि इस तरह के स्कैम्स को रोका जा सके।

पड़ने के लिए धन्यवाद!

Recent Posts

About Author :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.

Notepad में अब दिखेगा total no. of character कितने है

Notepad में अब दिखेगा total no. of character कितने है

By Abhishek Paswan –   10 December 2023

Microsoft Notepad बहुत ही पुराना और सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला text editor है, जिसके जरिए यूजर्स अपने टेक्स्ट को लिख कर edit और save कर सकते है।

हाल ही में Microsoft ने Notepad में नए फीचर जुड़ा है जिसके जरिए यूजर्स number of character/alphabet और words यानी  जीतने भी शब्द लिखेंगे उसकी संख्या देखने को मिलेगा।

नंबर का कैरेक्टर लेफ्ट साइड बॉटम में Microsoft Notepad के नए version में उपलब्ध होगा। इस अपडेट के windows 11 के नए बिल्ड में देखा जा सकता है।

Windows 11 के लॉन्च होने के बाद माइक्रोसॉफ्ट ने नोटपैड में काफी सारे बदलाव भी किए हैं जैसे की Auto-Save, Tab, Status बार को छिपाना, Word Wrap  जैसे नए फीचर्स notepad में जोड़ा है।

पड़ने के लिए धन्यवाद!

Recent Posts

About Author :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.

GTA 6 का पहला Trailer हुआ रिलीज, जाने कब होगा लॉन्च

GTA 6 का पहला Trailer हुआ रिलीज, जाने कब होगा लॉन्च

By Abhishek Paswan –  06 December 2023

Image credit :- Rockstar Games

Rockstar Games ने GTA सीरीज का नेक्स्ट सीरीज GTA 6 का पहला ट्रेलर लॉन्च कर दिया है। इस ट्रेलर के लॉन्च होते हैं YouTube में व्यूज की बाढ़ आ गई है, और gta 6 का ट्रेलर top 3 में ट्रेंड भी हो रहा है।

Image credit :- Rockstar Games

GTA 6 का पहला ट्रेलर सामने आने के बाद जो अटकलें लगाई जा रही थी की, GTA 6 कब लॉन्च होगा?, Character मेल या फीमेल होगा? वह अब सब कुछ साफ हो गया है की GTA 6 2025 में लॉन्च होगा (सिर्फ playstation और Xbox सीरीज के लिए) और जिसमें मेल के साथ फीमेल कैरक्टर भी नजर आएगा।

Image credit :- Rockstar Games

Rockstar Games की माने तो पूरा गेम का लोकेशन “वाइस सिटी” फ्लोरिडा पर आधारित रहेगा और आने वाले अपडेट में इस गेम के लोकेशन को  बढ़ाया भी जाएगा।

कई साल से इंतजार कर रहे हैं gamers के लिए खुशखबरी है कि GTA 6 2025 तक लॉन्च हो जाएगा और दूसरी तरफ Rockstar ने PC gamers के लिए ऑफीशियली कोई भी एलान नहीं किया है।

गेम का ट्रैलर रिलीज होने के बाद काफी चीज़े सामने आए है जैसे की गेम की graphic बहुत बड़िया है, पहले के gta सीरीज गेम्स की तरह इस बार भी बाइक, कार्स, और ऐरक्राफ्टस नजर आएंगे, साथ ही साथ location जो पूरे गेम का ‘Vice city” होने वाला है उसे और भी extend किया जाएगा। 

पड़ने के लिए धन्यवाद!

Recent Posts

About Author :-

Abhishek Paswan is the owner and editor in chief of this website. He use to write  articles related to newly launched technologygadgets & internet information.